1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियों पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियों पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक

Mathura : उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव-2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राज्य के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने की।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियों पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक

Mathura : उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव-2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राज्य के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने की। इस बैठक में परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र, महापौर विनोद अग्रवाल, बल्देव विधायक पूरन प्रकाश, एमएलसी ओम प्रकाश सिंह, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, ब्रज तीर्थ परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अजय कुमार, सीएमओ डॉ. संजीव यादव, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, उप जिलाधिकारी छाता वैभव गुप्ता समेत विभिन्न मंदिरों के प्रबंधक और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में तय किया गया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन 16 अगस्त 2025 को होगा। इस दौरान पांच प्रमुख स्थलों–पांचजन्य प्रेक्षागृह, ओपन एयर थिएटर रसखान समाधि, परसौली चंद्र सरोवर, श्रीकृष्ण जन्मस्थान लीला मंच, और गीता शोध संस्थान वृंदावन में विशेष प्रस्तुतियां आयोजित होंगी। साथ ही जिलेभर में 20 अन्य छोटे मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिनमें शहर के मुख्य मंदिर, चौराहे, घाट और सार्वजनिक स्थान शामिल होंगे।

ब्रज की सांस्कृतिक आत्मा को जीवंत करने के लिए 23 ग्रुप के 238 कलाकार मुख्य मार्गों पर स्ट्रीट परफॉर्मेंस देंगे। विश्राम घाट पर 5100 दीपों का प्रज्ज्वलन किया जाएगा और मथुरा के 20 चौराहों व घाटों पर विद्युत सजावट की जाएगी। शहर में 17 आकर्षक सेल्फी प्वाइंट्स लगाए जाएंगे, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ब्रज की अद्वितीयता का अनुभव कराएंगे।

श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर 25 सांस्कृतिक दलों के 325 कलाकारों की शोभायात्रा निकाली जाएगी। छह प्रमुख मार्गों पर भव्य स्वागत द्वार बनाए जाएंगे और राजकीय संग्रहालय में कृष्ण लीलाओं पर चित्रकला शिविर का आयोजन होगा। मंत्री ने निर्देश दिए कि नगर निगम विशेष सफाई अभियान चलाए और मंदिरों के आस-पास साफ-सफाई की उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित करे। अस्थाई टॉयलेट, प्रकाश व्यवस्था और स्वागत द्वार भी प्रमुख आयोजन स्थलों पर लगाए जाएंगे।

मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने लोक निर्माण विभाग, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण और नगर निगम को सभी प्रमुख मार्गों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पोल की प्लास्टिक रैपिंग, ट्रांसफॉर्मर बैरिकेडिंग और लटके तारों को दुरुस्त करने को कहा गया। स्वास्थ्य विभाग को आयोजन स्थलों पर एम्बुलेंस और मेडिकल टीमें तैनात करने, अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और प्राइवेट अस्पतालों में कुछ बेड रिजर्व रखने के निर्देश मिले।

मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने पूरे जिले में भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित वॉल पेंटिंग की जाए और चौराहों को विभिन्न थीमों पर सजाया जाए ताकि हर आने वाला श्रद्धालु ब्रज की सुंदरता और आध्यात्मिकता से अभिभूत हो सके। सूचना विभाग को जन्माष्टमी से एक सप्ताह पूर्व एलईडी वैन, स्क्रीन, होर्डिंग्स, स्टैंडी और प्रदर्शनी के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए।

मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर भी विशेष ध्यान दिया गया। मंत्री ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि महाकुंभ की तर्ज पर जन्माष्टमी पर भी उत्कृष्ट प्रबंध किए जाएं क्योंकि यह पर्व देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। उनके स्वागत, सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी विभागों को समन्वित रूप से तैयारियां करनी होंगी ताकि ब्रज की यह भव्य धार्मिक परंपरा एक ऐतिहासिक अनुभव बन सके।

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि देश विदेशी आने वाले पर्यटन एवं श्रद्धालुओं को किसी भी तरीके की वृंदावन मथुरा में परेशानी का सामना न करना पड़े सभी विभाग हरियाली तीज को लेकर भी अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें |

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...