1. हिन्दी समाचार
  2. नोएडा
  3. GNIDA: ग्रैप-4 उल्लंघन पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई- 46 कंपनियों पर 49.45 लाख का जुर्माना

GNIDA: ग्रैप-4 उल्लंघन पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई- 46 कंपनियों पर 49.45 लाख का जुर्माना

पिछले दो दिनों में 46 जगहों पर GRAP-4 नियमों का उल्लंघन पाया गया, जिसके बाद कुल ₹49.45 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
GNIDA: ग्रैप-4 उल्लंघन पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई- 46 कंपनियों पर 49.45 लाख का जुर्माना

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए GRAP-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-4) लागू है। इसके नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगातार निगरानी कर रहा है। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 46 कंपनियों और व्यक्तियों पर कुल 49.45 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

निर्माण कार्यों पर रोक, नियम उल्लंघन पर तुरंत एक्शन

एनजीटी के निर्देशों के बाद GRAP-4 लागू होते ही एनसीआर में सभी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ यह भी अनिवार्य किया गया है कि-

  • निर्माण सामग्री को ढककर रखा जाए,
  • धूल नियंत्रण के लिए नियमित पानी का छिड़काव किया जाए।

प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने टीमों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार का उल्लंघन पाया जाए तो तुरंत कार्रवाई की जाए। एसीईओ सुमित यादव के नेतृत्व में टीमें लगातार फील्ड में निरीक्षण कर रही हैं।

दो दिनों में 46 स्थानों पर एक्शन, ₹49.45 लाख की पेनल्टी

पिछले दो दिनों में 46 जगहों पर GRAP-4 नियमों का उल्लंघन पाया गया, जिसके बाद कुल ₹49.45 लाख का जुर्माना लगाया गया है। ईटा-1 में 22 निवासियों पर भी पेनल्टी लगाई गई है, जो प्रतिबंध के बावजूद निर्माण कार्य करते पाए गए। प्राधिकरण ने निर्देश दिया है कि सभी जुर्माना राशि एक सप्ताह के भीतर जमा कराई जाए।

कंपनियों और आवंटियों पर लगाई गई पेनल्टी (क्षेत्रवार सूची)

क्रमकंपनी/आवंटी का नामसेक्टरपेनल्टी (₹)
1एटीएससेक्टर-15 लाख
2बृंदा (स्काई वार्ड)सेक्टर-15 लाख
3मनोज शर्माखेड़ा चौगानपुर5 लाख
4बटुकनाथ शुक्लखेड़ा चौगानपुर5 लाख
5एबीएस डेवलपर्सखेड़ा चौगानपुर5 लाख
6ऐस ग्रुपसेक्टर-121 लाख
7सिवीटेकसेक्टर-121 लाख
8फ्यूजनसेक्टर-121 लाख
9फ्यूजन फैबरिक्ससेक्टर-101 लाख
10एनडीकॉन कंस्ट्रक्शनईकोटेक-81 लाख
11सुविज फोइलईकोटेक-81 लाख
12स्पार्किंग ह्यूज जेम्सईकोटेक-81 लाख
13संदीप कुमारभनौता1 लाख
14धर्मवतीभनौता1 लाख
15सतेन्द्रभनौता1 लाख
16जयपाल आदिभनौता1 लाख
17मनोज गौतमछपरौला1 लाख
18हाइवे मैनशनसहारा सिटी1 लाख
19मुकेशछपरौला1 लाख
20शिवम सैनीछपरौला1 लाख
21हर्षवर्धनछपरौला1 लाख
22हरीश सिंघलछपरौला1 लाख
23कंपलेंट कन्वेयर सिस्टमईकोटेक-650 हजार
24बीएलसी इंजीनियरिंग सर्विसेजईकोटेक-625 हजार
2522 अन्य (निवासी)ईटा-16.70 लाख

प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि GRAP-4 के दौरान किसी भी प्रकार का निर्माण, धूल फैलाने वाली गतिविधि या नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...