1. हिन्दी समाचार
  2. नोएडा
  3. Noida : ग्रेटर नोएडा तीसरे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 के लिए पूरी तरह तैयार

Noida : ग्रेटर नोएडा तीसरे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 के लिए पूरी तरह तैयार

Noida : ग्रेटर नोएडा में तीसरा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 25 से 29 सितंबर तक इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कर सकते हैं, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई देशों के राजनयिक और अतिथि इसमें शामिल होंगे।पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सुरक्षा, पुलिस प्रबंधन और यातायात व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की, जिसमें 2 लाख से अधिक आगंतुक और 2,500 उद्यमी शामिल होंगे।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Noida : ग्रेटर नोएडा तीसरे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 के लिए पूरी तरह तैयार

ग्रेटर नोएडा तीसरे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। यह आयोजन 25 से 29 सितंबर तक इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई देशों के राजनयिक एवं विशेष अतिथि भी इसमें शामिल होंगे।

तैयारी को लेकर  नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने “UP International Trade Show 2025” के सफल आयोजन के लिए पुलिस प्रबंधन, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की गहन समीक्षा की। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था और सुगम यातायात सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ट्रेड शो में इस बार लगभग 2 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है, जबकि 2,500 से अधिक उद्यमी और उद्योगपति देश-विदेश से इस आयोजन में शामिल होने की उम्मीद है। इस बड़े आयोजन को देखते हुए पुलिस, यातायात और सुरक्षा व्यवस्थाओं को पहले से दुरुस्त किया गया है। 19 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस आयोजन की तैयारियों का जायजा लेंगे और आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक कदमों की समीक्षा करेंगे। यह आयोजन प्रदेश की आर्थिक और व्यावसायिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है और इससे व्यापारियों एवं उद्योगपतियों को नया मंच मिलेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...