 
  जालौन में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में अधिकारी और नागरिक शामिल हुए।
दौड़ पुलिस लाइन उरई से टाउन हॉल तक निकाली गई, जिसमें प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश दिया। सभी ने सरदार पटेल के आदर्शों को याद करते हुए देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प लिया तथा युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।