1. हिन्दी समाचार
  2. लखनऊ
  3. Lucknow : राजभवन में चौथे दिन शारदीय नवरात्र का भव्य आयोजन

Lucknow : राजभवन में चौथे दिन शारदीय नवरात्र का भव्य आयोजन

Lucknow : राजभवन लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में शारदीय नवरात्र के चौथे दिन देवी माँ की पूजन-अर्चना और भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में मंत्रियों, विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Lucknow : राजभवन में चौथे दिन शारदीय नवरात्र का भव्य आयोजन

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में राजभवन लखनऊ में गुरुवार को शारदीय नवरात्र के चौथे दिन देवी माता की विधिवत पूजन-अर्चना की गई। इसके उपरांत, गरबा महोत्सव का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।देवी माँ की आराधना में प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, उद्योग मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी‘, लोक निर्माण राज्यमंत्री बृजेश सिंह, उपाध्यक्ष महिला आयोग

अपर्णा यादव, राज्य सूचना आयुक्त दिलीप अग्निहोत्री, मीडिया बंधु सहित लखनऊ स्थित विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण भी सम्मिलित हुए।पूजन एवं आरती के बाद, रंग-बिरंगे परिधानों में सजे श्रद्धालुगणों ने गरबा नृत्य में उत्साहपूर्वक भाग लिया। गरबा एवं सनेडो के भक्तिरस में डूबे गीतों पर बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने सामूहिक नृत्य कर कार्यक्रम को भावपूर्ण बना दिया।

राजभवन के इस गरबा महोत्सव ने एक ओर जहां भक्तिभाव का संचार किया, वहीं सांस्कृतिक चेतना और शक्ति की आराधना का संदेश भी दिया। श्रद्धालुओं के जोश और समर्पण ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया। कार्यक्रम के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डॉ पंकज एल जानी ने किया।इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल, डॉ सुधीर महादेव बोबडे, राजभवन के अधिकारीगण व कर्मचारीगण, विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएँ तथा अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...