उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल प्रदेश की अध्यक्षता में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी परिसर स्थित सभागार में झाँसी जनपद में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण एवं सशक्तिकरण प्रमुख विषय रहे।
बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान राज्यपाल को अवगत कराया गया कि बरुआसागर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों के उपचार उपरान्त परिजनों से उपचार की गुणवत्ता सम्बन्धी जानकारी हेतु फीडबैक सिस्टम की स्थापना की गई है। साथ ही, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षय रोगियों को परामर्श एवं पोषण किट प्रदान की जा रही है तथा वीडियो कॉल और ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से भी फीडबैक लिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण अभियान, संचारी रोग नियंत्रण, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान कार्डधारकों की चिकित्सा सुविधा, बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग, सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग प्रशिक्षण, एम्बुलेंस सेवाएँ तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम की स्थिति प्रस्तुत की गयी।
राज्यपाल ने निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत सभी बच्चों का नियमित टीकाकरण और वजन अनिवार्य रूप से कराया जाए। बच्चों के अभिभावकों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक परामर्श भी दिया जाए।
बैठक में जल संरक्षण एवं संचयन की प्रगति की समीक्षा में राज्यपाल को बताया गया कि बुन्देलखण्ड में एकीकृत प्राकृतिक प्रबंधन के माध्यम से जल संकट और भूमि क्षरण को कम करने के प्रयास किये जा रहे हैं। गौवंश संरक्षण के तहत गौ-आश्रय स्थलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं। राज्यपाल महोदया ने जल और पशुधन संरक्षण को समाजहित से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य बताते हुए इसे और प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए।
राज्यपाल को तुलसी की खेती, स्मार्ट सिटी कार्यों, प्राथमिक विद्यालयों में माध्यान्ह भोजन, बालिका शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता, पीएमश्री विद्यालय, ऑपरेशन कायाकल्प तथा हर घर नल योजना, आजीविका मिशन, प्रेरणा केन्टीन, ऑर्गेनिक खेती, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, सीएम युवा उद्यमी योजना और एक जनपद एक उत्पाद योजना की जानकारी भी दी गयी। राज्यपाल ने निर्देश दिए कि सभी विभागीय योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए, ताकि इनका वास्तविक लाभ जनता तक पहुँच सके।