1. हिन्दी समाचार
  2. लखनऊ
  3. Lucknow : राज्यपाल ने राजभवन में निर्माणाधीन कैक्टस हाउस का निरीक्षण कर किया पौधारोपण

Lucknow : राज्यपाल ने राजभवन में निर्माणाधीन कैक्टस हाउस का निरीक्षण कर किया पौधारोपण

Lucknow : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन स्थित निर्माणाधीन कैक्टस हाउस का निरीक्षण किया और पौधारोपण किया।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसे निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए।राजभवन परिसर में पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण बढ़ाने के लिए मियावकी वन और विभिन्न वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Lucknow : राज्यपाल ने राजभवन में निर्माणाधीन कैक्टस हाउस का निरीक्षण कर किया पौधारोपण

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन स्थित निर्माणाधीन कैक्टस हाउस का निरीक्षण किया तथा परिसर में पौधारोपण किया। निरीक्षण के दौरान राज्यपाल ने कैक्टस हाउस को निर्धारित समय में पूर्ण किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।राज्यपाल पर्यावरण संरक्षण तथा राजभवन के सौंदर्यीकरण हेतु निरंतर प्रयासरत हैं।

उनके मार्गदर्शन में राजभवन परिसर में मियावकी वन तीन चरणों में स्थापित किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ अभियान के अंतर्गत तथा समय‑समय पर विभिन्न वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि हरित आवरण को बढ़ावा दिया जा सके और पर्यावरण संतुलन बनाए रखा जाए।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, विशेष कार्याधिकारी अशोक देसाई, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डॉ. पंकज एल. जानी, विशेष सचिव श्रीप्रकाश गुप्ता सहित राजभवन के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...