1. हिन्दी समाचार
  2. लखनऊ
  3. Lucknow : राज्यपाल ने जनपद बाराबंकी हेतु साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी

Lucknow : राज्यपाल ने जनपद बाराबंकी हेतु साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी

Lucknow : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 'एक पेड़ माँ के नाम' साइकिल रैली को राजभवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें अधिकारी व कर्मचारी बाराबंकी के कस्तूरबा विद्यालय में पौधरोपण और स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे। यह रैली पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निकाली गई है। रैली 30 जुलाई से 4 अगस्त तक चार जनपदों में आयोजित की जाएगी।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Lucknow : राज्यपाल ने जनपद बाराबंकी हेतु साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन से जनपद बाराबंकी हेतु पर्यावरण संरक्षण को समर्पित विशेष साइकिल रैली ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में राजभवन के अधिकारी व कर्मचारी भाग ले रहे हैं, जो जनपद के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में जाकर पौधरोपण एवं साफ-सफाई अभियान संचालित करेंगे।

इस रैली का उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता फैलाना, पौधरोपण को प्रोत्साहन देना तथा स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करना है। जनपद बाराबंकी में यह रैली विभिन्न मार्गों और सार्वजनिक स्थलों से होती हुई लक्षित विद्यालयों तक पहुँचेगी, जहां यह दल विद्यार्थियों और शिक्षकगणों के साथ मिलकर पर्यावरणीय संरक्षण और स्वच्छता की अलख जगाएगा।

ज्ञातव्य है कि माननीय राज्यपाल की प्रेरणा से जनपद बाराबंकी, उन्नाव, रायबरेली एवं लखनऊ हेतु राजभवन से 30 जुलाई, 2025 से 04 अगस्त, 2025 तक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है, जो जनपदों के विभिन्न कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में जाकर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के अन्तर्गत पौध रोपण व साफ-सफाई अभियान में प्रतिभाग करेंगे। इस अभियान का उद्देश्य न केवल वृक्षारोपण करना है, बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति भावनात्मक जुड़ाव को प्रोत्साहित करना भी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...