1. हिन्दी समाचार
  2. ललितपुर
  3. Lalitpur : राज्यपाल ने विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को किया लाभान्वित

Lalitpur : राज्यपाल ने विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को किया लाभान्वित

Lalitpur : ललितपुर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रमाण पत्र, आवास की चाबियाँ और प्री-स्कूल किट वितरित किए।उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षा, स्वच्छता, महिलाओं और ट्रांसजेंडर सशक्तिकरण, तथा टीबी उन्मूलन और नशा मुक्ति पर विशेष बल दिया।कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और राज्यपाल ने उन्हें आशीर्वाद स्वरूप फल वितरित किए।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Lalitpur : राज्यपाल ने विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को किया लाभान्वित

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जनपद ललितपुर के कल्याण सिंह सभागार में विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रमाण पत्र, किट, टेबलेट और अन्य सामग्री वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 200 प्री-स्कूल किट, पोषण अभियान के तहत 10 पोषण पोटलियाँ, 100 आयुष्मान कार्ड तथा स्वामित्व योजनान्तर्गत 300 घरौनी प्रदान किए। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के 100 पात्र लाभार्थियों को चाबियाँ सौंपी गईं, वहीं जीरो पावर्टी योजनान्तर्गत एक लाभार्थी को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत 120 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 100 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र तथा पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत 150 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसी प्रकार जीरो पावर्टी योजनान्तर्गत 100 नवीन अन्त्योदय राशन कार्ड, श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के 225 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, सीएम युवा उद्यमी अभियान के अंतर्गत 05 ई-रिक्शा तथा छात्राओं को 300 टेबलेट उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर ललितपुर के बजाज पावर प्लांट द्वारा 50 प्री-स्कूल किट उपलब्ध कराने पर उनके प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसके लिए जिला प्रशासन इसी प्रकार के आयोजन हर तीन माह में कराकर केन्द्र व प्रदेश की सभी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाए। उन्होंने कहा कि आज 200 आंगनबाड़ियों को प्री-स्कूल किट उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें 22 से 23 प्रकार की शैक्षणिक सामग्री व खिलौने दिए जाते हैं, ताकि गरीब परिवारों के बच्चे भी खेल-खेल में पढ़ाई कर सकें और आगे बढ़ सकें। उन्होंने इच्छा व्यक्त की कि प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों तक यह सामग्री पहुँचे, जिससे बच्चों को बैठने, पढ़ने और सीखने का उपयुक्त वातावरण मिल सके। राज्यपाल ने विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता पर बल देते हुए सभी केन्द्रों को स्वच्छ व साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए।

राज्यपाल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है, जहाँ 25 करोड़ की आबादी के कारण सर्वाधिक टीबी मरीज भी हैं। ऐसे रोगियों को बेहतर देखभाल एवं पोषक आहार की आवश्यकता है। इसके लिए समाज के संभ्रान्त व सक्षम नागरिक आगे आकर टीबी रोगियों को पोषण पोटली उपलब्ध कराएँ और मरीजों को गोद लेकर मानवीय संवेदनाओं का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करें। जब तक डॉक्टर यह न घोषित करें कि रोगी पूर्णतः टीबी मुक्त हो गया है, तब तक पोषण पोटली निरंतर दी जानी चाहिए। टीबी रोगियों के साथ भेदभाव या अछूत जैसा व्यवहार नहीं किया जाए।

प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इसका लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है। स्वामित्व कार्ड योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि घर का मालिकाना हक पति और पत्नी दोनों के नाम पर होना चाहिए, क्योंकि आज महिला स्वतंत्र और सशक्त है। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजनाओं का उल्लेख करते हुए निर्देश दिया कि लाभार्थियों को नए एवं पूर्ण हो चुके आवास की स्वीकृति या चाबी प्रदान की जाए। साथ ही प्रत्येक जनपद में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें भी आवास, आयुष्मान कार्ड और अन्य सभी सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाए, क्योंकि ट्रांसजेंडर भी समाज का अभिन्न अंग हैं, उन्हें पीछे नहीं छोड़ा जाना चाहिए।
राज्यपाल जी ने मुख्यमंत्री सूर्य घर योजना की विशेष सराहना करते हुए कहा कि जनपद के प्रत्येक घर पर सोलर पैनल स्थापित कराए जाएं। जीरो पावर्टी योजना की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत अच्छा कार्य हो रहा है। श्रम विभाग की योजनाओं से लाभार्थियों को मिली धनराशि का सदुपयोग शिक्षा एवं स्वास्थ्य में करने पर बल देते हुए कहा कि एक भी रुपया व्यर्थ नहीं होना चाहिए।

नशे के दुष्परिणामों पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति की ही नहीं, उसके परिवार की जिंदगी भी बर्बाद कर देता है। नशे से पीड़ित व्यक्ति की वेदना सबसे अधिक पत्नी और परिवार को सहनी पड़ती है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि विभिन्न क्षेत्रों में सभी वर्ग की महिलाओं को सम्मिलित कर 25-25 महिलाओं की टोली बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान चलाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति या परिवार नशे की चपेट में न आने पाए।

कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केन्द्रों के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने सुंदर परिधानों में ‘‘नन्हा-मुन्ना राही हूॅ’’, ‘‘किसने बनाया तारों को’’, ‘‘आलू बोला मुझको खालो’’, ‘‘पापा जल्दी आ जाना’’, ‘‘झांसी की रानी आयी’’ गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर राज्यपाल जी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी रहे बच्चों को आशीर्वादस्वरूप फल वितरित किए। नेहरू महाविद्यालय की छात्रा महक राजा और प्रिंसी दुबे ने नारी सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण पर प्रभावी लघु व्याख्यान प्रस्तुत किया।

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...