1. हिन्दी समाचार
  2. क्राइम
  3. इंदिरापुरम में चला GDA का पीला पंजा, कोर्ट आदेश पर अवैध बेसमेंट पर बड़ी कार्रवाई

इंदिरापुरम में चला GDA का पीला पंजा, कोर्ट आदेश पर अवैध बेसमेंट पर बड़ी कार्रवाई

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित ज्ञान खंड-1 में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कोर्ट के स्पष्ट आदेश के बाद GDA की टीम ने मौके पर पहुंचकर एक अवैध रूप से विकसित बेसमेंट को ध्वस्त कर दिया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
इंदिरापुरम में चला GDA का पीला पंजा, कोर्ट आदेश पर अवैध बेसमेंट पर बड़ी कार्रवाई

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित ज्ञान खंड-1 में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कोर्ट के स्पष्ट आदेश के बाद GDA की टीम ने मौके पर पहुंचकर एक अवैध रूप से विकसित बेसमेंट को ध्वस्त कर दिया। यह बेसमेंट मूल रूप से केवल पार्किंग के उपयोग के लिए स्वीकृत था, लेकिन नियमों की अनदेखी करते हुए वहां पर अवैध रूप से घर और ऑफिस बनाए जा चुके थे।

इस कार्रवाई के दौरान GDA की टीम के साथ भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी, जिससे किसी भी संभावित विरोध या अप्रिय घटना से निपटा जा सके। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर भवन के उस हिस्से को गिरा दिया जो नियमों के विरुद्ध बनाया गया था।

GDA अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि विकास नियमों का उल्लंघन किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। भविष्य में भी इस तरह के अवैध निर्माण को लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण की इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर के विकास को योजनाबद्ध और नियमबद्ध बनाना है, जिससे आम जनता की सुविधाएं और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

स्थानीय निवासियों ने इस कदम का समर्थन करते हुए कहा कि इस तरह की सख्ती से भविष्य में बिल्डरों और संपत्ति मालिकों में अनुशासन बना रहेगा। GDA ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर किसी ने स्वीकृत नक्शे से इतर निर्माण किया तो उसे उसी प्रकार का कानूनी परिणाम भुगतना पड़ेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...