गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने अवैध निर्माणों के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए आज 6 मई 2025 को ग्राम नुरनगर में स्थित खसरा संख्या 835 पर हो रही 30,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल की अवैध प्लॉटिंग, मिट्टी भराव और चारदीवारी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
यह कार्रवाई प्रवर्तन ज़ोन-1 के प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में की गई। मौके पर मौजूद स्थानीय विकासकर्ताओं ने विरोध किया, लेकिन प्राधिकरण प्रवर्तन टीम और पुलिस बल की सख्ती के चलते ध्वस्तीकरण कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन ज़ोन-1 प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि बिना GDA की स्वीकृति के कोई भी निर्माण कार्य अवैध है और ऐसा निर्माण होने पर उसे हर हाल में ध्वस्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी। इस अभियान में अवर अभियंता, प्रवर्तन स्टाफ, प्राधिकरण का ध्वस्तीकरण दस्ता और पुलिस बल शामिल रहे।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य केवल अधिकृत नक्शा स्वीकृत कराकर ही करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। GDA ने यह भी स्पष्ट किया है कि आने वाले महीनों में अवैध निर्माणों के खिलाफ ध्वस्तीकरण और सीलिंग की सघन मुहिम जारी रखी जाएगी।