1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gaziabad: गाजियाबाद में जीडीए का बुलडोज़र चला, नुरनगर की 30,000 वर्ग मीटर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त

Gaziabad: गाजियाबाद में जीडीए का बुलडोज़र चला, नुरनगर की 30,000 वर्ग मीटर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने ग्राम नुरनगर में 30,000 वर्ग मीटर में फैली अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई करते हुए चारदीवारी और मिट्टी भराव को ध्वस्त किया। जीडीए ने बिना अनुमति निर्माण पर सख्त चेतावनी दी।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Gaziabad: गाजियाबाद में जीडीए का बुलडोज़र चला, नुरनगर की 30,000 वर्ग मीटर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने अवैध निर्माणों के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए आज 6 मई 2025 को ग्राम नुरनगर में स्थित खसरा संख्या 835 पर हो रही 30,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल की अवैध प्लॉटिंग, मिट्टी भराव और चारदीवारी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।

यह कार्रवाई प्रवर्तन ज़ोन-1 के प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में की गई। मौके पर मौजूद स्थानीय विकासकर्ताओं ने विरोध किया, लेकिन प्राधिकरण प्रवर्तन टीम और पुलिस बल की सख्ती के चलते ध्वस्तीकरण कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

प्राधिकरण की चेतावनी: अवैध निर्माणों को नहीं मिलेगी छूट

कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन ज़ोन-1 प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि बिना GDA की स्वीकृति के कोई भी निर्माण कार्य अवैध है और ऐसा निर्माण होने पर उसे हर हाल में ध्वस्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी। इस अभियान में अवर अभियंता, प्रवर्तन स्टाफ, प्राधिकरण का ध्वस्तीकरण दस्ता और पुलिस बल शामिल रहे।

नागरिकों से अपील: स्वीकृत मानचित्र के बिना न करें निर्माण

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य केवल अधिकृत नक्शा स्वीकृत कराकर ही करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। GDA ने यह भी स्पष्ट किया है कि आने वाले महीनों में अवैध निर्माणों के खिलाफ ध्वस्तीकरण और सीलिंग की सघन मुहिम जारी रखी जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...