1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gonda : गोंडा में फर्नीचर टेंडर घोटाला, करोड़ों के टेंडर में भ्रष्टाचार का खुलासा

Gonda : गोंडा में फर्नीचर टेंडर घोटाला, करोड़ों के टेंडर में भ्रष्टाचार का खुलासा

गोंडा जिले में फर्नीचर टेंडर के दौरान बड़े भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Gonda : गोंडा में फर्नीचर टेंडर घोटाला, करोड़ों के टेंडर में भ्रष्टाचार का खुलासा

गोंडा जिले में फर्नीचर टेंडर प्रक्रिया के दौरान बड़ा भ्रष्टाचार मामला सामने आया है। करीब 15 करोड़ रुपये के टेंडर में 15 प्रतिशत कमीशन की मांग का आरोप लगा है। इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अतुल तिवारी सहित तीन लोगों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

26 लाख रुपये लेने के बाद भी काम नहीं दिया

शिकायतकर्ता मनोज पांडेय, जो नीमन सीटिंग सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं, ने एंटी करप्शन कोर्ट गोरखपुर में अर्जी दी थी कि आरोपितों ने उनसे 26 लाख रुपये लिए, लेकिन काम नहीं दिया और बाद में उनकी कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया। कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।

जांच में मिले अनियमितता के संकेत

अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद कार्रवाई की गई है और मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में टेंडर प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं और कमीशनखोरी के संकेत मिले हैं। प्रशासन ने संबंधित फर्म को ब्लैकलिस्ट किया है। यह मामला सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही पर सवाल खड़े करता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...