कोंच नगर में रविवार को एक विशेष निशुल्क मेडिकल कैंप और हेल्थ सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य पेट, आंत, लिवर, स्त्री रोग और बाल रोग संबंधी बीमारियों की जांच और इलाज के प्रति लोगों को जागरूक करना था।
यह स्वास्थ्य शिविर बुन्देलखण्ड सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल झांसी के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें कई प्रमुख विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। डॉक्टर राम प्रताप बुंदेला (गैस्ट्रोलीजिस्ट), डॉ. हेमंत यादव (पूर्व एम्स भोपाल), डॉ. प्रियंका बुंदेला (स्त्री रोग विशेषज्ञ), और डॉ. फुरकान अहमद (रेडियोलॉजिस्ट) ने मरीजों को निशुल्क परामर्श प्रदान किया।
स्वास्थ्य शिविर डॉ. दिनेश उदैनिया के क्लिनिक पर आयोजित किया गया, जहां स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में पंजीकरण कराकर जांच कराई। क्षेत्र में गैस्ट्रो और अन्य विशेषज्ञ सेवाओं की कमी को देखते हुए यह पहल विशेष रूप से उपयोगी साबित हुई। कई मरीजों में प्रारंभिक लक्षणों की पहचान कर उन्हें समुचित परामर्श और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
शिविर के बाद आशीर्वाद होटल में हेल्थ सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें डॉक्टरों ने पेट और पाचन संबंधी रोगों के लक्षण, कारण और बचाव के उपायों पर जानकारी दी। डॉ. राम प्रताप बुंदेला ने बताया कि पेट दर्द, गैस, एसिडिटी और लैट्रिन साफ न होना जैसी समस्याएं कई बार गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकती हैं और इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
सेमिनार में नीमा संस्था के साथ-साथ नगर के वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी भाग लिया। इनमें डॉ. आर.बी. जैन, डॉ. एस.एस. ठाकुर, डॉ. हरिमोहन गुप्ता, डॉ. प्रहलाद सिंह ठाकुर, डॉ. दिलीप अग्रवाल, डॉ. सुशील तिवारी, नीमा अध्यक्ष डॉ. आलोक निरंजन सहित 30 से अधिक डॉक्टरों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. दिनेश उदैनिया ने बताया कि यह तीसरी बार है जब कोंच में इस प्रकार का आयोजन किया गया और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे, जिससे लोगों को स्थान पर ही विशेषज्ञ सेवाएं मिल सके।