1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रहस्यमय बीमारी से चार बच्चों की मौत, जान गंवाने वालों में तीन सगी बहने शामिल

रहस्यमय बीमारी से चार बच्चों की मौत, जान गंवाने वालों में तीन सगी बहने शामिल

जनपद के समीपवर्ती गांव जखारुद्रपुर सहित अन्य ग्रामों में बीमारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। एक ही गांव में एक माह के अन्तराल में चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई बच्चे बीमारी की चपेट में हैं, परंतु स्वास्थ्य विभाग बीमारी से अनभिज्ञ बना हुआ है, तो वहीं रहस्यमयी बीमारी के चलते गांव की स्थिति चिंताजनक है, जबकि जिले भर के आंकड़ों पर गौर किया जाये तो मरने वालों कीं संख्या डेढ़ दर्जन के तकरीबन पहुंच चुकी है, 110 डेंगू और 100 पेशंट मलेरिया के मिले हैं।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
रहस्यमय बीमारी से चार बच्चों की मौत, जान गंवाने वालों में तीन सगी बहने शामिल

कासगंजः जनपद के समीपवर्ती गांव जखारुद्रपुर सहित अन्य ग्रामों में बीमारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। एक ही गांव में एक माह के अन्तराल में चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई बच्चे बीमारी की चपेट में हैं, परंतु स्वास्थ्य विभाग बीमारी से अनभिज्ञ बना हुआ है, तो वहीं रहस्यमयी बीमारी के चलते गांव की स्थिति चिंताजनक है, जबकि जिले भर के आंकड़ों पर गौर किया जाये तो मरने वालों कीं संख्या डेढ़ दर्जन के तकरीबन पहुंच चुकी है, 110 डेंगू और 100 पेशंट मलेरिया के मिले हैं। दरअसल कासगंज और जिला अस्पताल के नजदीक जखारुद्रपुर गांव है। इस गांव में रहस्यमय बुखार का लगातार प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अब तक एक ही गांव की बात करें तो चार मासूम बीमारी के चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। जान गवानों बाले तीन बच्चे एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं, जबकि एक बच्ची बीमरी के कारण जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

जान गवांने वालों में एक ही परिवार के 3 बच्चे

आपको बता दें कि कासगंज के जखारुद्रपुर गांव में मरने वाले बच्चों में श्यामबाबू की तीन वर्षीय बेटी रागिनी की सात सितंबर को तेज बुखार और पेट दर्द के कारण मौत हो गई थी, एक अक्टूबर को पांच वर्षीय बच्ची संध्या की लक्ष्मी हॉस्पीटल में इंजेक्शन लगने और अलीगढ के सदाशिव हॉस्पिटल  नौ वर्षीय बच्ची साधना की मौत हो गई थी। जबकि इसी गांव के रहने वाले सतीश की पांच वर्षीय बेटी सुधा की भी मौत हो गई। एक ही गांव के चार बच्चियों की मौत के बाद स्थिति चिंता जनक बनी हुई है। जबकि कई बच्चे बीमारी की चपेट में है।

जिले में डेंगू के 110 मरीज

अगर जिले भर की बात करें तो सीएमओ राजीव अग्रवाल ने बताया कि जिले भर में 110 डेंगू के पेशंट है, जबकि 100 पेशंट मलेरिया के हैं, जहां से खबर मिलती है, वहां चिकित्सकों की टीम को भेजा जा रहा है, गांव में फोगिंग कराई जा रही है।

कासगंज से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...