1. हिन्दी समाचार
  2. Banda
  3. Banda : पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रेस वार्ता में सरकार पर साधा निशाना

Banda : पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रेस वार्ता में सरकार पर साधा निशाना

Banda : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बांदा में प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार सीएए, एनआरसी और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही है। सिद्दीकी ने किसानों, दलितों, महिलाओं और शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं पर भी सरकार को घेरा।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Banda : पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रेस वार्ता में सरकार पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बांदा में आयोजित एक प्रेस वार्ता में केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता की समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए आए दिन नए मुद्दे और “सुगुफे” छोड़ती रहती है। कभी CAA-NRC, कभी पुलवामा और सर्जिकल स्ट्राइक, इन सबके नाम पर सरकार अपनी पीठ थपथपाने का काम करती है, जबकि असली मुद्दे बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की बदहाली और कानून व्यवस्था पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

सिद्दीकी ने कहा कि पहलगाम में 26 निर्दोष भारतीयों की हत्या पाकिस्तानी आतंकवादियों ने की थी, और भारतीय सेना ने वीरता का परिचय देते हुए जवाबी कार्रवाई की। लेकिन अमेरिकी दबाव में युद्धविराम की घोषणा के बाद मोदी सरकार ने आत्मसमर्पण जैसी स्थिति बना दी। उन्होंने भाजपा पर चुनाव आयोग से मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि “देशभर में मतदाताओं के अधिकार छीने जा रहे हैं, बिहार चुनाव में करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम काटे गए थे, और अब यही अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है।”

उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने मताधिकार की रक्षा स्वयं करें, वरना वह दिन दूर नहीं जब उन्हें वोट देने का हक भी छिन जाएगा।स्थानीय मुद्दों पर बात करते हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि जब वे मंत्री थे, तब बांदा में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, रिंग रोड और केन नदी पर तटबंध जैसे कई विकास कार्य करवाए गए थे। लेकिन वर्तमान सरकार और अधिकारियों की लापरवाही के कारण इन परियोजनाओं पर कोई प्रगति नहीं हो रही। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर केन नदी के तटबंध पर ध्यान नहीं दिया गया, तो बांदा शहर के हजारों मकान जलमग्न हो जाएंगे और अरबों की क्षति होगी।

किसानों की समस्याओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि “किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं।” साथ ही, स्मार्ट मीटर घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि विद्युत विभाग मनमाने बिल भेजकर जनता से जबरन वसूली कर रहा है।

सिद्दीकी ने कहा कि पूरे प्रदेश में दलितों और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार इस दिशा में पूरी तरह नाकाम है। उन्होंने मांग की कि “सरकार को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए।”

उन्होंने बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र न बनने की समस्या पर भी चिंता जताई। इसके कारण हजारों बच्चों का स्कूलों में प्रवेश रुक गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कैंप लगाकर तत्काल प्रमाणपत्र जारी किए जाएं ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे।

प्रेस वार्ता में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा खान, और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुमताज अली, सत्यप्रकाश द्विवेदी, इरफान खान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर कई लोगों ने कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिनका स्वागत नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी की पट्टिका पहनाकर किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...