1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Tyohar Special Train: त्योहार स्पेशल ट्रेनों से लोगों का सफर होगा आसान, प्रयागराज के रास्ते इन रूटों पर चलेगी 6 स्पेशल ट्रेनें

Tyohar Special Train: त्योहार स्पेशल ट्रेनों से लोगों का सफर होगा आसान, प्रयागराज के रास्ते इन रूटों पर चलेगी 6 स्पेशल ट्रेनें

त्योहारों के दौरान ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने त्योहार स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। विभिन्न मार्गों पर दिवाली की भीड़ को सँभालने के लिए नई ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Tyohar Special Train: त्योहार स्पेशल ट्रेनों से लोगों का सफर होगा आसान, प्रयागराज के रास्ते इन रूटों पर चलेगी 6 स्पेशल ट्रेनें

त्योहारों के दौरान ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने त्योहार स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। विभिन्न मार्गों पर दिवाली की भीड़ को सँभालने के लिए नई ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

दिल्ली-जयनगर-विशेष ट्रेन:

ट्रेन नंबर 04034/04033 दिल्ली से जयनगर और वापसी के लिए आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन दिल्ली से 30 अक्टूबर, 02 नवंबर, और 05 नवंबर को चलेगी। जयनगर से यह ट्रेन 01 नवंबर, 04 नवंबर और 07 नवंबर को वापसी करेगी। इस विशेष ट्रेन का ठहराव प्रमुख स्टेशनों जैसे कानपुर, प्रयागराज (मिर्जापुर मार्ग से), पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना जंक्शन, मोकामा जंक्शन, बरौनी जंक्शन, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी पर होगा।

नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल ट्रेन:

ट्रेन नंबर 04036/04035 नई दिल्ली से भागलपुर और वापसी के लिए विशेष रूप से चलाई जाएगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से 30 अक्टूबर, 02 नवंबर और 05 नवंबर को चलेगी। भागलपुर से यह 31 अक्टूबर, 03 नवंबर और 06 नवंबर को चलेगी। इसका ठहराव कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना जंक्शन, किउल, जमालपुर और भागलपुर स्टेशनों पर होगा।

सिकंदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन:

गाड़ी संख्या 07175/07176 सिकंदराबाद से गोरखपुर के बीच संचालित की जाएगी। सिकंदराबाद से यह हर मंगलवार को 29 अक्टूबर, 05 नवंबर और 12 नवंबर को चलेगी। गोरखपुर से यह गुरुवार 31 अक्टूबर, 07 नवंबर और 14 नवंबर को चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव सिकंदराबाद, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, भीमसेन, और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर होगा।

रेलवे द्वारा अन्य त्योहार विशेष ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है। यह कदम विशेष रूप से त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए उठाया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...