1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Farrukhabad News: फर्रुखाबाद को मिला पहला ऑडिटोरियम, CM योगी ने दी मंजूरी

Farrukhabad News: फर्रुखाबाद को मिला पहला ऑडिटोरियम, CM योगी ने दी मंजूरी

सदर विधायक मेजर सुनील दत्त के प्रस्ताव पर मिली स्वीकृति; DM अशुतोष कुमार की निगरानी में तय हुई भूमि...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Farrukhabad News: फर्रुखाबाद को मिला पहला ऑडिटोरियम, CM योगी ने दी मंजूरी

फर्रुखाबाद जिले के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले का पहला मल्टीफंक्शनल ऑडिटोरियम बनाने की स्वीकृति दे दी है। यह निर्णय स्थानीय विकास को नई दिशा देने वाला साबित होगा। सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने तत्काल स्वीकार करते हुए इसकी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया।

ऑडिटोरियम के लिए 5,000 वर्ग मीटर भूमि चिह्नित

ऑडिटोरियम के लिए 5,000 वर्ग मीटर भूमि चिह्नित कर डीएम अशुतोष कुमार की निगरानी में स्वीकृत की गई है। यह आधुनिक सुविधाओं से लैस तीन मंजिला भवन फतेहगढ़ क्षेत्र में बनाया जाएगा। इसके निर्माण पर लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

ऑडिटोरियम वर्षों पुरानी आवश्यकता

नई सुविधा जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सरकारी आयोजनों, सम्मेलनों और बड़े सामाजिक कार्यक्रमों की मेजबानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। अब तक फर्रुखाबाद में बड़े आयोजनों के लिए उपयुक्त स्थानों की कमी रहती थी, ऐसे में यह ऑडिटोरियम वर्षों पुरानी आवश्यकता को पूरा करेगा। स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परियोजना जिले के सांस्कृतिक और शैक्षिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...