1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Hamirpur: खाद न मिलने से भड़के किसान, हाईवे पर किया प्रदर्शन

Hamirpur: खाद न मिलने से भड़के किसान, हाईवे पर किया प्रदर्शन

हमीरपुर जिले में खाद की कमी से परेशान किसानों ने हमीरपुर–उरई स्टेट हाईवे पर जाम लगाया। फसलें सूखने से नाराज किसानों ने प्रदर्शन किया, पुलिस ने पहुंचकर जाम खुलवाया।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Hamirpur: खाद न मिलने से भड़के किसान, हाईवे पर किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में आज किसानों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब उन्हें लगातार कई दिनों से खाद नहीं मिल रही थी। नाराज किसानों ने हमीरपुर–उरई स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की। किसानों का कहना है कि खाद न मिलने से उनकी फसलें सूखने लगी हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

समिति से खाली हाथ लौटे किसान, भड़का आक्रोश

जानकारी के अनुसार, कुरारा ब्लॉक की खाद्य समिति में सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान लाइन में लगे थे। लेकिन जब घंटों इंतजार के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिली, तो वे आक्रोशित हो उठे। खाली हाथ लौटे किसानों ने कुरारा स्टेट हाईवे पर बैठकर जाम लगा दिया और सरकार से जल्द खाद उपलब्ध कराने की मांग की।

“सुबह से लाइन में हैं, फिर भी खाद नहीं” – किसानों का आरोप

किसानों का कहना है कि वे सुबह से अपने खेत और काम छोड़कर समिति पहुंचते हैं, लेकिन कई दिनों से उन्हें खाद नहीं मिल रही। खेतों में फसलें मुरझा रही हैं, और हालात दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। उनका आरोप है कि प्रशासन समय पर खाद वितरण नहीं कर पा रहा है, जिससे खेती पर संकट खड़ा हो गया है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कराया जाम समाप्त

सूचना मिलने पर कुरारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों से बातचीत की। पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया। काफी देर तक चले इस प्रदर्शन के दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।

खाद संकट से बढ़ी किसानों की चिंता

किसानों का कहना है कि अगर जल्द खाद की आपूर्ति नहीं हुई तो फसलों को भारी नुकसान होगा। वहीं, स्थानीय प्रशासन का कहना है कि जल्द ही खाद की नई खेप आने वाली है और किसानों को समय पर वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...