1. हिन्दी समाचार
  2. गाजियाबाद
  3. Ghaziabad : गाजियाबाद में नकली दूतावास रैकेट का खुलासा, एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

Ghaziabad : गाजियाबाद में नकली दूतावास रैकेट का खुलासा, एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

Ghaziabad : गाजियाबाद के कवि नगर में एसटीएफ ने नकली दूतावास रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया।उसके पास से नकदी, विदेशी मुद्रा, फर्जी पासपोर्ट, डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट और जाली दस्तावेज बरामद हुए।आरोपी माइक्रोनेशन के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रहा था और खुद को डिप्लोमेट बताकर ठगी करता था।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Ghaziabad : गाजियाबाद में नकली दूतावास रैकेट का खुलासा, एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र में एक फर्जी दूतावास रैकेट का पर्दाफाश किया है। मंगलवार रात को हुई छापेमारी में हर्षवर्धन जैन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जो अवैध रूप से कई देशों के फर्जी दूतावास चला रहा था। उसके कब्जे से भारी मात्रा में नकदी, विदेशी मुद्रा, डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट वाली गाड़ियां और कई जाली दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कवि नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने विदेशी झंडों और डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट वाली गाड़ियों की आड़ में दूतावास संचालित कर रखा है। इसकी पुष्टि के लिए एसटीएफ ने केंद्रीय एजेंसियों से संपर्क किया और जानकारी मिली कि यह भारत की संप्रभुता के खिलाफ एक गंभीर अपराध है, क्योंकि विदेश मंत्रालय की अनुमति के बिना कोई भी दूतावास नहीं चलाया जा सकता।

मंगलवार रात करीब 10 बजे एसटीएफ की टीम कवि नगर पहुंची और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में छापेमारी की। मौके से गिरफ्तार हर्षवर्धन जैन ने पूछताछ में बताया कि वह कई सालों से भारत और विदेश में लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर दलाली करता था। उसने बताया कि सेबोर्गा, वेस्ट अंटार्कटिका, पौल्विया और लोडोनिया जैसे स्वयंभू माइक्रोनेशन के लोगों से मिलकर उसने भारत में फर्जी निजी दूतावास बना रखा था।

हर्षवर्धन ने अपने प्रभाव को दिखाने के लिए अपनी चार गाड़ियों पर डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट लगाई थीं और फेसबुक पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के साथ एडिट की गईं तस्वीरें पोस्ट की थीं। जांच के दौरान एसटीएफ को उसके कार्यालय में कई ऐसे फोटो लगे मिले जो लोगों को भ्रमित करने के लिए लगाए गए थे।

गिरफ्तारी के समय मकान में हर्षवर्धन का ससुर आनंद जैन, उसके साथी ईश्वर सिंह और घरेलू सहायक हेमंत कुमार भी मौजूद थे, जिन्हें एसटीएफ ने गवाह बनाया। तलाशी में एसटीएफ को 44 लाख 70 हजार रुपये नकद, विभिन्न देशों की मुद्रा, फर्जी डिप्लोमेटिक पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय की जाली मुहर लगे दस्तावेज, सात अवैध पासपोर्ट, 34 मुहरें, 20 डिप्लोमेटिक गाड़ियों की नंबर प्लेट, 12 ब्रांडेड घड़ियां, एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, कई बैंक खातों की जानकारी वाली डायरी, प्रेस कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए।

एसटीएफ ने आरोपी के खिलाफ कवि नगर थाने में धोखाधड़ी, जालसाजी और भारत की संप्रभुता के विरुद्ध साजिश रचने के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। यह कार्रवाई देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इस तरह के फर्जी दूतावास के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपराध और जालसाजी को बढ़ावा मिल सकता है। मामले की जांच जारी है और अन्य सहयोगियों की तलाश में एसटीएफ ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...