Shravasti : उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री एवं श्रावस्ती जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने एक दिवसीय दौरे के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति 2025-26 की बैठक की अध्यक्षता की। लोक निर्माण विभाग पहुंचने पर मंत्री का स्वागत अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, डीएम अजय कुमार द्विवेदी, एसपी घनश्याम चौरसिया और विधायक श्रावस्ती प्रतिनिधि आशुतोष पाण्डेय ने पुष्प गुच्छ देकर किया। इसके बाद मंत्री ने गार्ड ऑफ ऑनर लिया।
प्रभारी मंत्री ने बैठक में जनप्रतिनिधियों की समस्याएं सुनीं और तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। सभी अधिकारियों से उन्होंने टीम भावना से कार्य कर जिले को विकास की दिशा में अग्रसर करने की अपील की।
डीएम अजय द्विवेदी ने बताया कि जिले में 2025-26 की योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरे किए गए हैं। महिला कल्याण और पेंशन योजनाओं में भी उत्कृष्ट प्रगति दर्ज की गई है। डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने में कोई कोताही न हो।
बैठक के अंत में युवा कल्याण विभाग की ओर से 5 लाभार्थियों को खेल किट वितरित की गई।