1. हिन्दी समाचार
  2. क्राइम
  3. गोकशी करने वाले बदमाश और पुलिस से मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

गोकशी करने वाले बदमाश और पुलिस से मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

एसीपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना मंझनपुर क्षेत्र नें गोकशी की सूचना कई दिनों से मिल रही थी। उन्होंने बताया कि आज हम लोगों को इजेक्ट सूचना मिली कि गोकशी की घटनाएं कारित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जब पुलिस पार्टी ने दबिश दी तो वहां कुछ आरोपी थे, जो पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
गोकशी करने वाले बदमाश और पुलिस से मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

कौशांबी जिले में गुरुवार रात करीब ढाई बजे गोकशी करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए है। उपचार के लिए उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से 60 किलो गौ मांस सहित गौकशी करने का सामान भी बरामद हुआ है।

मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव के पास कुछ लोगों वे गोकशी करने की सूचना मंझनपुर थाने को दी। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद मंझनपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो बदमाश अपने को पुलिस से घिरता देख फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, इस मुठभेड़ में समदा गांव के ही रहने वाले दिलशाद के दाहिने पैर में गोली लगी है। जिसके बाद वह घायल होकर गिर पड़ा।

जबकि बाकी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। दिलशाद के पास से लगभग 60 किलो गौ मांस और गौकशी करने का सामान बरामद हुआ है। घायल बदमाश दिलशाद को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

एसीपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना मंझनपुर क्षेत्र नें गोकशी की सूचना कई दिनों से मिल रही थी। उन्होंने बताया कि आज हम लोगों को इजेक्ट सूचना मिली कि गोकशी की घटनाएं कारित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जब पुलिस पार्टी ने दबिश दी तो वहां कुछ आरोपी थे, जो पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक एक आरोपी घायल हुआ है। जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मौके से लगभग 60 किलो गोमांश और काटने के यंत्र और एक कट्टा और कारतूस बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है, बाकी अरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

कौशांबी से संवाददाता अयाम अहमद की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...