1. हिन्दी समाचार
  2. क्राइम
  3. Gonda News: पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी से हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली

Gonda News: पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी से हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि बीते 30 जुलाई को बाइक चोरी का एक अभियुक्त जिसका नाम मनीष तिवारी है। पुलिस जब उसे मेडिकल के लिए ले जा रही थी। पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया था।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
Gonda News: पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी से हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली

यूपी के गोंडा जिले के नगर कोतवाली पुलिस ने बीते 30 जुलाई को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। पुलिस लिखा पढ़ी के बाद उसे मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल ले जा रही थी। इसी बीच पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार हो गया। पुलिस अभिरक्षा से आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। इस मामले में एसपी ने लापरवाही के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसओजी सहित 8 टीमें लगाई गई थी। बीते करीब एक सप्ताह से पुलिस फरार बाइक चोर की तलाश कर रही थी। सोमवार की देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में फरार बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि बीते 30 जुलाई को बाइक चोरी का एक अभियुक्त जिसका नाम मनीष तिवारी है। पुलिस जब उसे मेडिकल के लिए ले जा रही थी। पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया था। इसे मामले में तत्काल रिपोर्ट लिखकर उसकी गिरफ्तारी के लिए आठ टीमों को लगाया गया था। सीओ सिटी सभी टीमों का नेतृत्व करते हुए उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रहे थे। 8 अगस्त की देर रात्रि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि वह सोनी गुमटी के पास कहीं जाने की फिराक में हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने उसकी घेराबंदी की। खुद को पुलिस से घिरता देख उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज कराया गया। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिख कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

गोंडा से संवाददाता ओम चंद्र शर्मा की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...