1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Winter Alert: कोहरे के चलते यूपीडा ने एक्सप्रेसवे पर घटाई स्पीड लिमिट

Winter Alert: कोहरे के चलते यूपीडा ने एक्सप्रेसवे पर घटाई स्पीड लिमिट

यूपीडा ने तय की गाड़ियों की नई गतिसीमा...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Winter Alert: कोहरे के चलते यूपीडा ने एक्सप्रेसवे पर घटाई स्पीड लिमिट

घने कोहरे और कम विजिबिलिटी को देखते हुए यूपी एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) ने एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीड लिमिट घटाने का निर्णय लिया है। सुरक्षा कारणों से यह नया नियम तुरंत लागू कर दिया गया है।

19 दिसंबर से 15 फरवरी तक रहेगा लागू नियम

यूपीडा द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, 19 दिसंबर से 15 फरवरी तक सभी एक्सप्रेसवे पर वाहनों को निर्धारित कम स्पीड लिमिट में ही चलाया जाएगा। इस अवधि में कोहरे के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए यह कदम सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील

प्राधिकरण ने सभी ड्राइवरों से अपील की है कि-

  • स्पीड लिमिट का कड़ाई से पालन करें

  • फॉग लाइट का उपयोग करें

  • अचानक ब्रेक लगाने से बचें

  • सुरक्षित दूरी बनाए रखें

कोहरे की स्थिति सुधरने तक यूपीडा की यह अस्थायी स्पीड गाइडलाइन लागू रहेगी ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...