1. हिन्दी समाचार
  2. Lakhimpur Khiri
  3. Lakhimpur Khiri: छोटी काशी शिव मंदिर कॉरिडोर का डीएम ने किया निरीक्षण, धीमी प्रगति पर जताई नाराज़गी

Lakhimpur Khiri: छोटी काशी शिव मंदिर कॉरिडोर का डीएम ने किया निरीक्षण, धीमी प्रगति पर जताई नाराज़गी

लखीमपुर खीरी डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अफसरों की टीम के साथ छोटी काशी शिव मंदिर कॉरिडोर के निर्माण कार्य की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lakhimpur Khiri: छोटी काशी शिव मंदिर कॉरिडोर का डीएम ने किया निरीक्षण, धीमी प्रगति पर जताई नाराज़गी

लखीमपुर खीरी डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अफसरों की टीम के साथ छोटी काशी शिव मंदिर कॉरिडोर के निर्माण कार्य की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम के साथ एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, प्रशिक्षु आईएएस मनीष धारवे, एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता तरुणेन्द्र त्रिपाठी, तहसीलदार भीमसेन और पर्यटन सूचना अधिकारी संजय भंडारी मौजूद रहे।

कार्यदायी संस्था की धीमी गति पर असंतोष

कॉरिडोर परिसर में निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्यदायी संस्था की धीमी गति पर असंतोष जताया और तत्काल मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता तरुणेन्द्र त्रिपाठी को निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली सरिया और अन्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के लिए सैंपलिंग करवाने को कहा।

कॉरिडोर स्थल का करें निरीक्षण

डीएम ने एसडीएम को निर्देशित किया कि तहसीलदार या नायब तहसीलदार प्रतिदिन शाम को कॉरिडोर स्थल का निरीक्षण करें और प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि हर 15 दिन में प्रोजेक्ट की समीक्षा जिला स्तरीय समिति के समक्ष की जाएगी।

शीर्ष प्राथमिकता में करें शामिल

उन्होंने कहा कि छोटी काशी कॉरिडोर शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। ऐसे में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने निर्देश दिए कि सावन माह से पूर्व श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सिविल वर्क को गुणवत्ता मानकों के अनुरूप समय से पूरा किया जाए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...