ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेने सोमवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ग्राम हुकुम सिंह नगला में निर्माणाधीन कार्गो रूट प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। यह सड़क परियोजना क्षेत्र में औद्योगिक आवागमन को आसान और सुगम बनाने के उद्देश्य से बनाई जा रही है।
इस परियोजना के अंतर्गत 8.5 किमी लंबी और 30 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण हो रहा है, जो आने वाले समय में जेवर एयरपोर्ट और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों के लिए एक प्रमुख कार्गो मार्ग बनेगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि कार्य में कोई भी लापरवाही या गुणवत्ता में कमी पाई गई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान डीएम मनीष वर्मा ग्राम रन्हेरा पहुंचे, जहां उन्होंने पथवाड़ा नाले पर हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस नाले पर बनी तीन संकरी पुलियाओं को लेकर उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि बरसात के दौरान ये पुलियाएं जल प्रवाह में बाधा बन सकती हैं।
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिया कि बरसात से पहले पुलियाओं के चौड़ीकरण और ढाल को सुगठित करने का कार्य पूर्ण किया जाए। साथ ही नाले की सफाई कार्य को भी गति देने को कहा गया।
निरीक्षण के समय जेवर के उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता ऊपरी माट शाखा गंग नहर खुर्जा मोर मुकुट, सहायक अभियंता अशोक कुमार जैन सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। सभी को निर्देशित किया गया कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और तत्परता बनाए रखें।