1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sitapur: DM डॉ. राजा गणपति आर का चीनी मिल का औचक निरिक्षण, लिया फीडबैक

Sitapur: DM डॉ. राजा गणपति आर का चीनी मिल का औचक निरिक्षण, लिया फीडबैक

सीतापुर जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने हरगांव स्थित चीनी मिल ‘‘द अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड‘‘ का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Sitapur: DM डॉ. राजा गणपति आर का चीनी मिल का औचक निरिक्षण, लिया फीडबैक

सीतापुर जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने हरगांव स्थित चीनी मिल ‘‘द अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड‘‘ का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। जिलाधिकारी ने गन्ने की तौल कराने हेतु आए कृषकों से भी वार्ता कर फीडबैक लिया।

गन्ना तौल का काम मानको के अनुरूप हो

उन्होंने चीनी मिल का निरीक्षण कर कार्य प्रक्रिया, कार्यक्षमता, सुरक्षा और उत्पादन की गुणवत्ता आदि की भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली। ‎‎जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गन्ना तौल का कार्य मानकों के अनुसार पूरी शुद्धता के साथ किया जाये।

तौल कराने हेतु आए किसानों को मानकों के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये। किसानों के लिए रैन बसेरा, अलाव, पेयजल आदि सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जाये। गन्ना मूल्य का भुगतान समय से सुनिश्चित किया जाये।

सुरक्षा मानकों के साथ करें काम

‎‎जिलाधिकारी ने मिल के निरीक्षण के दौरान कार्यपद्धति का अवलोकन किया। मिल में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने मानकों के अनुसार उत्पादन प्रक्रिया सुनिश्चित किए जाने के निर्देश देते हुए चीनी की गुणवत्ता और उत्पादन की मात्रा आदि की जानकारी भी ली। मिल में स्वच्छता एवं पर्यावरण संबंधी मानकों का भी कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। वहीं ‎‎निरीक्षण के दौरान जिला गन्ना अधिकारी रत्नेश्वर त्रिपाठी सहित मिल प्रबंधन के अधिकारी उपस्थित रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...