1. हिन्दी समाचार
  2. नोएडा
  3. Noida News: अस्पताल पहुंच कर डीएम ने बच्चों को पिलाया पोलियो ड्रॉप, किया मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ

Noida News: अस्पताल पहुंच कर डीएम ने बच्चों को पिलाया पोलियो ड्रॉप, किया मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ

जिलाधिकारी ने सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के शुभारंभ के बाद संयुक्त चिकित्सालय के प्रांगण में पौधा रोपित किया। इस दौरान जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा, सीएमएस रेनू अग्रवाल समेत हॉस्पिटल के तमाम डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद रहे।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
Noida News: अस्पताल पहुंच कर डीएम ने बच्चों को पिलाया पोलियो ड्रॉप, किया मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ

योगी सरकार टीकाकरण से छूटे जीरो से पांच साल के बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण के लिए पूरे प्रदेश में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत सरकार टीकाकरण से वंचित सभी बच्चों का टीकाकरण करा रही है। यह अभियान 3 चरणों में चलेगा। पहला चरण 12 अगस्त तक चलेगा, दूसरा 11 से 16 सितंबर और तीसरा 9 से 14 अक्टूबर तक चलेगा। गौतमबुद्धनगर जिले में भी में सघन मिशन इंद्रधुष के तहत टीकाकरण की पूरी तैयारी हो गई है। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर इसका शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी ने सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के शुभारंभ के बाद संयुक्त चिकित्सालय के प्रांगण में पौधा रोपित किया। इस दौरान जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा, सीएमएस रेनू अग्रवाल समेत हॉस्पिटल के तमाम डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद रहे। डीएम ने बताया कि जो बच्चे टीके से छूट गए है जिनका टीका ड्यू है उनको चिन्हित कर संपूर्ण टीकाकरण करने के लिए जिले में जगह-जगह कैंप लगाकर और एनएम कार्यकर्ताओं की मदद से सभी टीके से छूटे बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा ताकि सभी बच्चे गंभीर बीमारी से सुरक्षित रहें।

उन्होंने कहा कि आज मिशन इंद्रधनुष का एक सघन टीकाकरण अभियान स्टार्ट हुआ है, उसी का उद्घाटन हम लोगों ने किया है। उन्होंने बताया कि कुछ बच्चे थे जिनको टीका लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत हमारे जिले में जो भी ऐसे बच्चे हैं, जिनको टीका नहीं लग पाया था और जिनका टीका ड्यू है सभी की लिस्टिंग की गई है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान हमारी एएनएम गांव-गांव कैंप लगाएंगी। जो अस्पताल हैं वहां पर भी कैंप लगेगा और सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

डीएम के संयुक्त जिला अस्पताल आगमन पर पूरी तैयारी की गई थी। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएमएस समेत डॉक्टर्स और कर्मचारी मौजूद रहे। योगी सरकार छूटे बच्चों के टीकाकरण को लेकर काफी संवेदनशील है। सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाकर तीन चरणों में प्रदेशभर में टीकाकरण कराएगी। गौतमबुद्धनगर में इस अभियान के तहत गांव में कैंप लगाने के साथ ही अस्पतालों में भी टीकाकरण किया जाएगा।

नोएडा से संवाददाता यूनुस आलम की रिपोर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...