1. हिन्दी समाचार
  2. Lakhimpur Khiri
  3. Lakhimpur Kheri : लखीमपुर खीरी में कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में मंडलीय बैठक

Lakhimpur Kheri : लखीमपुर खीरी में कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में मंडलीय बैठक

Lakhimpur Kheri : लखीमपुर खीरी कलेक्ट्रेट सभागार में कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में मंडलीय बैठक आयोजित हुई।आकांक्षात्मक ब्लॉक में उत्कृष्ट कार्य के लिए दो बीडीओ को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।कमिश्नर ने अधिकारियों को जनहित कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Lakhimpur Kheri : लखीमपुर खीरी में कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में मंडलीय बैठक

लखीमपुर खीरी के कलेक्ट्रेट सभागार कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में मंडलीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान आकांक्षात्मक ब्लॉक में उल्लेखनीय कार्य करने वाले दो खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) को सम्मानित किया गया।

कमिश्नर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत कर उनकी सराहना की और उन्हें आगे भी इसी तरह जनहित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आकांक्षात्मक ब्लॉकों में योजनाओं के क्रियान्वयन की गति तेज होनी चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की रोशनी समय पर पहुंचे। सम्मानित किए गए बीडीओ ने भी अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए जनहित में निरंतर कार्य करते रहने का आश्वासन दिया।

डॉ. रोशन जैकब ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में कोई लापरवाही न बरतें। साथ ही उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना बेहद आवश्यक है।

गौरतलब है कि कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब लगातार जनहित के मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं और समय-समय पर समीक्षा बैठकों के माध्यम से विकास कार्यों की प्रगति पर नजर रखती हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...