1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ghazipur : जिला अपराध निरोधक कमेटी गाजीपुर ने जिला कारागार में शिविर का किया आयोजन

Ghazipur : जिला अपराध निरोधक कमेटी गाजीपुर ने जिला कारागार में शिविर का किया आयोजन

Ghazipur : जिला अपराध निरोधक कमेटी गाज़ीपुर ने महर्षि विश्वामित्र चिकित्सा महाविद्यालय के सहयोग से जिला कारागार में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया।शिविर में 676 कैदियों की जांच की गई, जिसमें 170 बंदी त्वचा रोग से पीड़ित पाए गए और उन्हें दवाइयाँ वितरित की गईं।जेल अधीक्षक ने इस पहल की सराहना करते हुए समिति के प्रयासों को सराहा और धन्यवाद दिया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Ghazipur : जिला अपराध निरोधक कमेटी गाजीपुर ने जिला कारागार में शिविर का किया आयोजन

गाज़ीपुर जिले में जिला अपराध निरोधक कमेटी गाज़ीपुर के बैनर तले महर्षि विश्वामित्र स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के सहयोग से एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। शिविर का संचालन डॉ. अनुकृति सिंह, डॉ. संतोष कुमार यादव, फार्मासिस्ट रोहित प्रकाश वर्मा, जेल के चिकित्सक डॉ. संतोष जायसवाल और फार्मासिस्ट भुवनेश कुमार द्वारा किया गया।

शिविर के दौरान विशेष रूप से त्वचा रोगों की जांच की गई, जिसमें 676 बंदियों में से 170 बंदी त्वचा संबंधी रोगों से पीड़ित पाए गए। सभी रोगियों की पहचान कर उनके लक्षणों के आधार पर जांच की गई और आवश्यक दवाइयाँ प्रदान की गईं। इस पहल से बंदियों और कारागार कर्मियों में संतोष और प्रसन्नता का वातावरण देखा गया।

इस अवसर पर जिला अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह और विनीत चौहान भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जेल अधीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे ने समिति के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। इस मौके पर जेलर शेषनाथ यादव, डिप्टी जेलर राजेश कुमार, रविन्द्र सिंह और शिक्षा अध्यापक धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...