अंडमान निकोबार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धर्मेंद्र सक्सेना को कोलकाता हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है। धर्मेंद्र पर 38 हजार फर्जी आधार कार्ड बनाने का गंभीर आरोप है। इस मामले में बीएसएनएल के मंडल सहायक प्रबंधक ने शिकायत दर्ज कराई थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए धर्मेंद्र ने अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की थी, लेकिन अदालत ने उसकी याचिका खारिज कर दी। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। धर्मेंद्र सक्सेना जालौन जिले के उरई नगर का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से आधार कार्ड से जुड़ी फर्जीवाड़े की गतिविधियों में संलिप्त था और जांच एजेंसियां उसकी तलाश कर रही थीं। गिरफ्तारी के बाद अब उससे पूछताछ की जा रही है ताकि इस बड़े फर्जीवाड़े में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी मिल सके। इस कार्रवाई को पहचान से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।