1. हिन्दी समाचार
  2. Lakhimpur Khiri
  3. Lakhimpur kheri : मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाकर डिप्टी सीएमओ ने दिया इस्तीफ़ा

Lakhimpur kheri : मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाकर डिप्टी सीएमओ ने दिया इस्तीफ़ा

Lakhimpur kheri : लखीमपुर खीरी के डिप्टी सीएमओ डॉ. लालजी पासी ने सीएमओ संतोष गुप्ता पर गाली-गलौज और बदसलूकी के आरोप लगाते हुए इस्तीफ़ा दे दिया।डॉ. पासी ने कहा कि लगातार अपमान और प्रताड़ना से वे मानसिक रूप से परेशान हो गए थे।उनका इस्तीफ़ा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Lakhimpur kheri : मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाकर डिप्टी सीएमओ ने दिया इस्तीफ़ा

लखीमपुर खीरी के स्वास्थ्य विभाग में एक बड़ा विवाद सामने आया है। जिले के डिप्टी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डिप्टी सीएमओ) डॉ. लालजी पासी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। इस्तीफ़े में उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) संतोष गुप्ता लगातार सार्वजनिक रूप से उनसे गाली-गलौज और बदसलूकी करते हैं।

डॉ. पासी ने कहा कि लगातार अपमान और प्रताड़ना झेलते-झेलते वे मानसिक रूप से बेहद परेशान हो चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि उनके पास पद छोड़ने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा। इस घटनाक्रम से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।

डॉ. लालजी पासी का लिखित इस्तीफ़ा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने सीएमओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार प्रताड़ना से उनका कामकाज प्रभावित हुआ है।

इस विवाद ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली और अधिकारियों के बीच रिश्तों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि शासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और सीएमओ संतोष गुप्ता के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...