समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को कड़ा जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उन्हें आईना दिखाया है। बुधवार को उन्होंने अखिलेश द्वारा लगातार उठाए गए मुद्दों का सिलसिलेवार ढंग से जवाब देते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा कि आप समय-समय पर बुल्डोजर की चर्चा क्यों करते हैं। इस बुल्डोजर के माध्यम से उन माफिया की कमर तोड़ दी गई है, जो अवैध कमाई करते थे। किसानों की चर्चा तो आप न ही करें, आपको उनसे कुछ लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मुंबई से कलाकार बुलाकर आप लोग सैफई में नाच देखते थे और पैसा सरकारी खजाने से खर्च होता था, लेकिन किसानों की सुध नहीं लेते थे। उन्होंने अखिलेश को आत्ममंथन की नसीहत दी।
समाजवादी पार्टी के शासनकाल में होते थे सरकारी संपत्तियों पर कब्जे
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाछक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आज कई भ्रामक और कपोल कल्पित बातें प्रेस के माध्यम से रखी हैं। मैं इन सभी बातों का जवाब देना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश भूमि माफिया का जिक्र कर रहे थे, क्या यह सही नहीं है कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में इनके संरक्षण में सरकारी जमीनों पर कब्जे होते थे। इतना ही नहीं, सामान्य लोगों की जमीन पर भी कब्जा करने का काम समाजवादी पार्टी के संरक्षण में गुंडे-माफिया व बदमाश करते थे। आप आंकड़े उठाकर देखिए, 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की सरकारी संपत्ति को हमारी सरकार ने भू-माफिया से मुक्त कराने में सफलता पायी है। सबको पता है कि समाजवादी पार्टी के मंत्री व विधायक सरकारी संपत्तियों को लूटते-खाते थे। आम आदमी यदि अपने खाली प्लॉट पर दो साल निर्माण नहीं करा पाता था तो समाजवादी पार्टी का झंडा लगाकर उसे कब्जा करने का काम होता था। आज तो एकदम शीशे की तरह तस्वीर साफ देख रहे हैं।
सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी का दिया हवाला
ब्रजेश पाठक ने कहा कि कुछ दिन पहले ही सर्वोच्च न्यायालय ने अपनी टिप्पणी में कहा कि पीलीभीत और मुरादाबाद में सरकारी संपत्ति को कब्जा करके आपने अपने कार्यालय खोल रखे हैं और मात्र 110 रुपए महीना किराया देकर सरकारी संपत्ति पर कब्जा करके बैठे हैं। इस प्रकार की कपोल कल्पित, मनगढ़ंत व फर्जी बातें करना अखिलेश जी को शोभा नहीं देतीं। कानून व्यवस्था पर चर्चा करने से पहले आप अपने गिरेबान में झांकिए। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जबसे भाजपा सरकार बनी है, तबसे बदमाश, माफिया व अराजक तत्व उत्तर प्रदेश छोड़कर चले गए हैं। उत्तर प्रदेश आज दंगा मुक्त प्रदेश बना है। अपराधियों की कमर तोड़ने के साथ ही सरकारी जमीनों पर उन्होंने जो कब्जे किए थे, उसे बुलडोजर से ध्वस्त किया गया है। इसी प्रदेश में कभी आम जनता नारा लगाती थी कि देख सपाई, बिटिया घबरायी। आज हमारी बहनें-माताएं सुरक्षित हैं। यदि किसी अपराधी ने उनपर बुरी नजर डाली तो हमने पूरी तरह से नेस्तनाबूद करने का कार्य किया है।
प्रदेश में है कानून का राज
पाठक ने कहा कि अखिलेश को ये बात पता होनी चाहिए कि आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। आप फर्जी वोटर का मुद्दा उठाते हैं। सूप बोले तो बोले, चलनी क्या बोले जिसमें 72 छेद। अखिलेश जी, समाजवादी पार्टी के शासन काल में अखबारों में छपने वाली खबरों की कटिंग व वीडियो मीडिया फुटेज मंगाकर देख लीजिए। 2012 में जब आपने प्रदेश की सत्ता संभाली थी, तब लोकसभा से इस्तीफा दिया था और कन्नौज संसदीय क्षेत्र से किसी को नॉमिनेशन भी नहीं करने दिया था। फर्जी वोटर की सूचनाएं आपके राज में किस तरह से आती थीं, मोहल्ले के मोहल्ले आपने लिस्ट से साफ कर दिए थे, लोगों को वोट डालने से रोका था और वोटर लिस्ट से उनका नाम काट दिया जाता था। आप जरा उस समय की वोटर लिस्ट भी मंगा लीजिए। वोटर लिस्ट में सबसे ज्यादा गड़बड़ी करने का रिकॉर्ड आपके राज में हुआ है। सर्वाधिक शिकायतें निर्वाचन आयोग को आपके राज में प्राप्त हुई हैं।
सपा के राज में केवल कुछ जिलों में सीमित था विकास
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पाठक ने कहा कि आपके शासनकाल में विकास केवल कुछ जिलों में सीमित था। लखनऊ के विकास कार्यों की चर्चा आपने फोटो खिंचाने के लिए की होगी। आपको याद होना चाहिए कि लखनऊ मेट्रो का डिब्बा आपने क्रेन की मदद से छत पर चढ़ा दिया था। उस समय तो मेट्रो स्टेशन पर लिफ्ट भी नहीं लगी थी, सीढ़ी भी नहीं बनी थी, उससे यात्रा संभव नहीं थी। आपने जिस मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन किया था, उसमें एक भी पैसेंजर नहीं बैठा था। न केवल पूरा प्रदेश बल्कि पूरी दुनिया यह सच्चाई जानती है। आज उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे का प्रदेश है। 75 जिलों को फोरलेन से जोड़ने का काम हमने किया है। जनता सुगम यातायात के माध्यम से अपने दैनिक जीवन को तेजी से बढ़ा रही है। इंफ्रास्ट्रक्चर की आप चर्चा करते हैं तो जाकर देखिए आज ट्रेनों की स्पीड बढ़ी है और स्टेशनों का आधुनीकीकरण हुआ है। लखनऊ के गोमतीनगर का रेलवे स्टेशन इस बात का प्रमाण है।
प्रदेश की जनता दे रही मोदी-योगी को आशीर्वाद
उप मुख्यमंत्री बोले, आज उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था के बारे में भी आप चर्चा कर लीजिए। आपके राज में आपके जिले में तो बिजली आती थी मगर बाकी जिलों का क्या हाल था। आज प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को अपना आशीर्वाद दे रही है तो इसके पीछे हमारे काम हैं। हमने प्रदेश के सभी 75 जिले में बिजली देने का काम किया है। इन जिलों में आज जनरेटर आवाज नहीं करते हैं, न ही धुआं उगलते हैं। आपके राज में बिजली 15 से 17 हजार मेगावाट खर्च होता था, आज हम तीस से बत्तीस हजार मेगावॉट बिजली प्रतिदिन खर्च कर रहे हैं। बिजली उत्पादन के क्षेत्र में भी उत्तर प्रदेश आज अग्रणी राज्य है।
युवाओं को उनकी मेधा और कौशल के बलबूते मिलीं नौकरियां
पाठक ने कहा कि युवाओं को उनकी मेधा और कौशल के बलबूते आज प्रदेश की सरकारी नौकरियों में लिया जा रहा है। उन्होंने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके राज में लोकसेवा आयोग का नाम बदलकर एक जाति विशेष के नाम पर रख दिया गया था। हर नौकरी में पैसे लिए जाते थे और जिले-जिले में मिनी सीएम बैठकर पैसे जमा करते थे, फिर नौकरी दी जाती थी। आज मैं कह सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में 20 लाख युवाओं को मोबाइल फोन व टैबलेट दिया गया है। वह बोले, अखिलेश इस बात का जवाब दें कि कैसे प्रदेश के युवाओं की मेधा और कौशल को दरकिनार कर उनके अवसरों पर डाका डालने का काम समाजवादी पार्टी ने किया है।
सपा सरकार में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद चरम पर था
उन्होंने कहा कि सपा सरकार में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद चरम पर था। सरकारी ठेकों में लूट, टेंडर बंदूक के जोर पर छीने जाते थे। प्रदेश में खनन माफिया पैदा हो गए थे। सरकारी संसाधनों की खुलेआम लूट व डकैती हो रही थी। आपके राज में तो बाकायदा सिपाही से लेकर लोकसेवा आयोग के पदों का बाकायदा रेट तय था। माफिया समाजवादी पार्टी की शह में खुलेआम रेट तय करते थे। आज हमारी सरकार ने पारदर्शिता के माध्यम से युवाओं को नौकरी भी दी है और सुरक्षा भी देने का काम किया है।
देश का नंबर वन राज्य बनने की ओर बढ़ा यूपी
ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का नंबर एक प्रदेश बनने की ओर तेजी से कदम बढ़ाया है। आज उत्तर प्रदेश उन्नत प्रदेश, उत्तम प्रदेश की कल्पना को साकार करने की ओर बढ़ा है। आज यूपी की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। स्वरोजगार और रोजगार से युवा समृद्ध हो रहा है। जो गन्ना मिलें सपा के राज में दो से तीन साल तक भुगतान नहीं कर पाती थीं, आज किसानों को समय पर भुगतान हो रहा है। आज उत्तर प्रदेश चीनी व गन्ना उत्पादन में नंबर वन है। हम गेहूं और दुग्ध उत्पादन में भी नंबर एक पर हैं। ये जिम्मेदारी आपकी थी, मगर आपने उत्तर प्रदेश को केवल सत्ता प्राप्त करने और व्यक्तिगत सुख-सुविधा प्राप्त करने का माध्यम समझा। सामाजिक तानाबाना तो आपने तोड़ ही दिया था। जातिवाद, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति के आधार पर आप काम करके थे। भारतीय जनता पार्टी तो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर काम करती है।
दुर्व्यवस्थाओं के बोझ को हटाकर प्रगति के पथ पर बढ़ा उत्तर प्रदेश
पाठक ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश आपके राज की दुर्व्यवस्थाओं के बोझ को हटाकर उत्तम से उत्तम प्रगति के पथ पर अग्रसर है और हर मोर्चे पर खुद को अव्वल साबित करने की दिशा में तेजी से बढ़ चला है। एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट यूपी में बन रहा है। यह सारी बातें तो आपकी सोच से भी परे है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि आपके हाथों में उत्तर प्रदेश कभी भी सुरक्षित नहीं रहा है। जब-जब सूबे में समाजवादी पार्टी की सरकार रही है तब-तब हत्या, डकैती, लूटमार, बलात्कार और अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं जिसके आंकड़े भी गवाह हैं। सपा शासन का पर्याय दंगे, माफिया और भ्रष्टाचार है जबकि भाजपा शासन का पर्याय सुरक्षा, पारदर्शिता और विकास हैं।
बौखलाहट का नतीजा हैं आरोप
उन्होंने कहा कि अखिलेश के सारे आरोप बौखलाहट का नतीजा है, क्योंकि आपकी सरकार केवल परिवार और माफिया तक सीमित थी जबकि भाजपा की सरकार गरीबों व किसानों के लिए है। सपा के राज में उत्तर प्रदेश देश का सबसे असुरक्षित राज्य था। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार में यूपी देश में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ राज्य है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे जवाबों का आप समेकित अध्ययन कर उत्तर दे सकेंगे, जिससे प्रदेश की जनता सच्चाई जान सकेगी, हालांकि मुझे पता है कि आपके पास कोई जवाब नहीं है।