1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Deoria: स्वास्थ्य विभाग के दावे धरातल पर पूरी तरह फेल

Deoria: स्वास्थ्य विभाग के दावे धरातल पर पूरी तरह फेल

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रहा है। जिसके कारण राज्य में स्वास्थ्य विभाग के दावे पूरी तरह फेल होते नजर आ रहे हैं। वहीं लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने में विभाग नाकाम साबित दिख रहा है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Deoria: स्वास्थ्य विभाग के दावे धरातल पर पूरी तरह फेल

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रहा है। जिसके कारण राज्य में स्वास्थ्य विभाग के दावे पूरी तरह फेल होते नजर आ रहे हैं। वहीं लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने में विभाग नाकाम साबित दिख रहा है।

वहीं ग्रामीण इलाकों में लाखों रुपए खर्च करके बने आयुष्मान वैलनेस सेंटर सफेद हाथी हो गए हैं। आलम ये है कि गांव में गरीब लोगों के आयुष्मान कार्ड ही नहीं बने हैं और न ही आयुष्मान वैलनेस सेंटर पर कोई कर्मचारी आता है। आपको बता दें कि यह पूरा मामला भटनी विधानसभा के अंतर्गत अघैला गांव से संबंधित है। जहां लोगों के आज भी आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं। यहां के सेंटर की उदासीनता और आला अधिकारियों की लापरवाही के देख कर लगता है कि यहाँ पर लागू की जाने वाली सारी योजनाएं लालच की भेंट चढ़ चुकी हैं।

बता दें कि अघैला ग्राम सभा में एक भारी आबादी निवास करती है जो खेती किसानी और शहरों में मजदूरी कर जीवनयापन कर रहे हैं, लेकिन जागरूकता के आभाव और जिम्मेदारों के गैर जिम्मेदाराना रवैए से लोग महंगे इलाज कराने के लिए मजबूर हैं।

जब हमारी यूपी की बात की टीम अघैला ग्राम सभा पहुंची तो सरकार की मंशा के अनुरूप आयुष्मान हेल्थ सेंटर तो खोल दिया गया है, लेकिन जमीनी स्तर पर कार्रवाई सिर्फ फाइलों में ही हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद भी इस गांव के लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाए हैं।

ऐसे कयास हैं कि शायद बने भी नहीं क्योंकि आयुष्मान हेल्थ सेंटर पर प्रभारी अपने मर्जी के मालिक हैं जब मन करें आ सकते हैं और न मन करे तो राम भरोसे है सबकुछ। गांव वालों का कहना है कि पात्रता होने के बाद भी आयुष्मान कार्ड संबंधित विभाग के व्यक्ति के न रहने के कारण नहीं बन पा रहा है।

…ABHINAV TIWARI…

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...