1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हरियाणा में हुई सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में यूपी के कई जिलों में प्रदर्शन, विहिप और बजरंग दल ने किया पुतला दहन

हरियाणा में हुई सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में यूपी के कई जिलों में प्रदर्शन, विहिप और बजरंग दल ने किया पुतला दहन

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने हरियाणा हिंसा के खिलाफ बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आतंकवाद फैलाने वालों का पुतला दहन कर कठोर कार्रवाई की मांग की गई।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
हरियाणा में हुई सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में यूपी के कई जिलों में प्रदर्शन, विहिप और बजरंग दल ने किया पुतला दहन

हरियाणा के नूंह बजरंग दल के शोभा यात्रा पर पथराव और गोलीबारी के विरोध में यूपी के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया। हरियाणा में हुई हिंसा पर योगी सरकार अलर्ट मोड पर है। पश्चिमी यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला दहन कर अपने आक्रोश व्यक्त किया। मिर्जापुर जिले के गुड़हट्टी चौराहा पर प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया था।

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने हरियाणा हिंसा के खिलाफ बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आतंकवाद फैलाने वालों का पुतला दहन कर कठोर कार्रवाई की मांग की गई। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ला ने कहा कि हरियाणा के नूंह में हुए धार्मिक जुलूस पर हिंसा को लेकर पूरे देश भर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। देश में जो खतरनाक स्थिति पैदा की जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया है । इन अराजक तत्वों के खिलाफ सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।

गाजियाबाद जिले में भी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम कान्हा मिनी पेट्रोल पंप के चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान वीएचपी और बजरंग दल ने इस्लामिक जिहाद के नाम से एक पुतला भी फूंका। हरियाणा में शोभा यात्रा पर विशेष समुदाय के लोगों ने हमला किया और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

नोएडा में भी हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर वीएचपी और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया। यहां सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पैदल मार्च किया। इस दौरान लोगों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। नोएडा स्टेडियम से डीएम आवास तक पैदल मार्च किया गया। डीएम चौक पर इस्लामिक जिहाद का पुतला फूंक कर बजरंग दल के कार्यकर्ता ने विरोध प्रदर्शन किया।

मिर्जापुर से संवाददाता वसी रिजवी, गाजियाबाद से संवाददाता नितिन कुमार और नोएडा से संवाददाता यूनुस आलम की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...