1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gzb News: गाजियाबाद में नूरनगर को जोड़ने वाली नई सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण पर निर्णय, किसानों को मिलेगा डबल सर्कल रेट

Gzb News: गाजियाबाद में नूरनगर को जोड़ने वाली नई सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण पर निर्णय, किसानों को मिलेगा डबल सर्कल रेट

GDA द्वारा बंधा रोड से नूरनगर को जोड़ने वाली सड़क निर्माण के लिए किसानों से दोगुने सर्कल रेट पर भूमि खरीदने का निर्णय हुआ। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 100% किसानों की सहमति के साथ प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ी।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Gzb News: गाजियाबाद में नूरनगर को जोड़ने वाली नई सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण पर निर्णय, किसानों को मिलेगा डबल सर्कल रेट

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) द्वारा बंधा रोड से नूरनगर को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि किसानों से भूमि का अधिग्रहण वर्तमान सर्कल रेट से दोगुने मूल्य पर आपसी सहमति से किया जाएगा। यह प्रदेश का पहला ऐसा गांव है जहां 100% किसानों ने सहमति दी है, जो GDA की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। 750 मीटर और 350 मीटर की दोहरी चौड़ाई वाली सड़क होगी तैयार

यह प्रस्तावित सड़क दो हिस्सों में बनाई जाएगी:

● 18 मीटर चौड़ी सड़क – लंबाई लगभग 750 मीटर
● 24 मीटर चौड़ी सड़क – लंबाई लगभग 350 मीटर

इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण पर लगभग ₹32 करोड़, और सड़क निर्माण पर ₹10 करोड़ का अनुमानित व्यय होगा। GDA उपाध्यक्ष श्री अतुल वत्स ने सड़क निर्माण के लिए औपचारिक स्वीकृति प्रदान कर दी है और टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

TSS सर्वे और पिलरिंग के बाद भूमि चिन्हांकन पूरा

GDA की भू-अर्जन एवं अभियंत्रण शाखा द्वारा टोटल स्टेशन सर्वे (TSS) के माध्यम से भूमि का चिन्हांकन किया गया। किसानों की मांग के अनुरूप 18 मीटर और 24 मीटर चौड़ी सड़क के लिए पिलरिंग भी की गई है। अब बैनामा की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने जा रही है।

सड़क निर्माण से क्षेत्रीय विकास को मिलेगा बढ़ावा

इस सड़क निर्माण से:

● यातायात सुविधा में सुधार होगा
● मानचित्र स्वीकृति व नियोजित विकास को बल मिलेगा
● स्थानीय राजस्व में बढ़ोतरी होगी

प्राप्त राजस्व का उपयोग GDA द्वारा “हम तुम रोड”, “प्रस्तावित कमिशनेरेट सड़क” और “सिकरोड” जैसे अन्य विकास प्रोजेक्ट्स में किया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...