1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Loksabha Election 2024: सपा से मैनपुरी प्रत्याशी डिंपल यादव की बेटी भी करेंगी चुनाव प्रचार

Loksabha Election 2024: सपा से मैनपुरी प्रत्याशी डिंपल यादव की बेटी भी करेंगी चुनाव प्रचार

मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी की प्रत्याशी डिंपल यादव आज मैनपुरी प्रचार के दौरान अपनी बेटी अदिति और भतीजे पूर्व सांसद तेज प्रताप के साथ चुनाव का प्रचार करते हुए देखी गई।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
Loksabha Election 2024: सपा से मैनपुरी प्रत्याशी डिंपल यादव की बेटी भी करेंगी चुनाव प्रचार

अपने बेटी के साथ प्रचार-प्रसार करने पर डिंपल यादव ने कहा की इंडिया गठबंधन जब से बना है तब से सबसे ज्यादा परेशान भारतीय जनता पार्टी है। वहीं जब प्रत्येक जगह गवर्नमेंट आफ इंडिया लिखा जाता था तो गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया बोलने में भी भाजपा हिचकिचा जाती थी। अब जब इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है और लोगों का समर्थन भी भरपूर उसे मिल रहा है। इसी के साथ भाजपा के किए गए वादों पर कटाक्ष करते हुए डिंपल यादव ने कहा की हिंदुओं में एक बड़ी कहावत है ” प्राण जाए पर वचन न जाए ” लेकिन सब भूल गए।

जब भाजपा की सरकार आई थी तब उन्होंने कहा था 15 लाख सभी के खाते में आएंगे उसके बाद कहा था 2 करोड़ लोगों को नौकरी मिलेगी युवाओं को प्रतिवर्ष, गैस सिलेंडर सस्ते और मुफ्त मिलेंगे, उसके बाद कहा था पेट्रोल और डीजल के दम काम कर दिए जाएंगे इस तरह की बहुत सारी बातें की गई कहां गया था कि बिजली की व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा आवारा पशुओं से जिस तरह से किसान परेशान है उनकी व्यवस्था की जाएगी यह सरकार जो जो बात कहते आई है उन सभी में विफल रही है। डिंपल ने आगे कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि लोगों का प्यार और समर्थन समाजवादी पार्टी के पक्ष में जाएगा।

हमला करते हुए कसा तंज

भाजपा पर हमला करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि कहीं ना कहीं शासन में खलबली मची हुई है लोगों का जनाधार घटना हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि लोग खुश नहीं है लोग समझ चुके हैं इनकी करनी और कटनी में बहुत फर्क है उनकी नीतियां लोगों को कहीं ना कहीं संदेह उत्पन्न कर रही हैं।

वहीं आगे उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा मैनपुरी लोकसभा पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह को मैदान पर उतरने और इंस्टीट्यूशन का दुरुपयोग करने को लेकर पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी।

उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि इंस्टिट्यूशन का दुरुपयोग कन्नौज में भी किया गया था मैनपुरी में भी पिछले चुनाव में हुआ था और हमारे जितने भी समर्थक हैं, पार्टी के नेता हैं जितने भी हमारे लोग हैं उन्होंने मजबूती के साथ बहुत चालाकी से इस शासन के जो प्रभाव हैं और प्रशासन का सख्त रूप है उसका सामना किया और आप देखेंगे कि इस बार का रिजल्ट पिछली बार से भी ज्यादा अच्छा रहेगा।

मैनपुरी में अगर भाजपा जयवीर सिंह को प्रत्याशी बनाती है तो डिंपल यादव ने कहा इससे अच्छा और क्या

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रचार को लेकर डिंपल यादव ने कहा कि मैनपुरी का जो क्षेत्र है वह पूरी समाजवादी विचारधारा की भूमि रही है। मैं समझती हूं कि जो विचारधारा यहां से निकली है वह पूरे प्रदेश में गई है इसकी वजह से लोगों में समानता आई, संपन्नता आई और लोगों ने विश्वास करके भाजपा को सरकार बनाया पर चुनाव में जिन बातों को लेकर भाजपा को लोगों ने चुना था सभी बातों में वह नाकामयाब साबित रही लोग त्रस्त हैं और परेशान हैं और इस बार समाजवादी पार्टी को लोगों का पूरा साथ और समर्थन मिलेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...