1. हिन्दी समाचार
  2. Azamgarh
  3. Azamgarh : आज़मगढ़ में बिजली चोरी पर कसा शिकंजा, 41 लाख की वसूली

Azamgarh : आज़मगढ़ में बिजली चोरी पर कसा शिकंजा, 41 लाख की वसूली

Azamgarh : आजमगढ़ में बिजली विभाग ने चोरी और बकाया बिल रोकने के लिए सघन अभियान चलाया। तीन घंटे की चेकिंग में 13 अनियमितताएं पकड़ी गई और 278 कनेक्शन विच्छेद किए गए, 41 लाख रुपये वसूल किए गए। विभाग ने जनता से समय पर बिल जमा करने और घर के लोड को स्वीकृत कराने की अपील की।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Azamgarh : आज़मगढ़ में बिजली चोरी पर कसा शिकंजा, 41 लाख की वसूली

उत्तर प्रदेश में बिजली आपूर्ति को लेकर सरकार की ओर से लगातार दावे किए जाते हैं और बिजली चोरी रोकने के लिए विभागीय स्तर पर कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसके बावजूद हालात पूरी तरह से सुधर नहीं पा रहे। इसी कड़ी में जनपद आज़मगढ़ के शहर क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम ने आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया, जिसके दौरान अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि कॉरपोरेशन लिमिटेड के निर्देश पर ऐसे क्षेत्रों में सघन अभियान चलाए जा रहे हैं, जहां बिजली की राजस्व वसूली नहीं हो रही या फिर विद्युत चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। इन निर्देशों के तहत खंड स्तर पर विशेष टीमें गठित की गई हैं, जिन्हें शहर के संवेदनशील इलाकों में चेकिंग के लिए लगाया जा रहा है।

मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद पुरानी सब्जी मंडी और गुरु टोला मोहल्ले में करीब तीन घंटे तक चला यह अभियान बेहद सख्ती के साथ संपन्न हुआ। चेकिंग के दौरान 13 उपभोक्ताओं को विद्युत अनियमितता में पकड़ा गया, जिनके विरुद्ध विभाग ने प्राथमिकियां दर्ज कराई। वहीं, 278 उपभोक्ताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की गई, जिन पर 10,000 रुपये से अधिक का बकाया था। इनका कनेक्शन विच्छेदित कर दिया गया। इस अभियान से विभाग को लगभग 41 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी तरह की चोरी या बकाया बिल की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग ने आम उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर बिल जमा करें और अपने घरों के लोड को स्वीकृत कराएं, ताकि निर्बाध और सुचारु बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...