1. हिन्दी समाचार
  2. नोएडा
  3. कफ सिरप सिंडिकेट का खुलासा: 700 फर्जी फर्मों का जाल, 50 करोड़ से ज्यादा रियल एस्टेट निवेश

कफ सिरप सिंडिकेट का खुलासा: 700 फर्जी फर्मों का जाल, 50 करोड़ से ज्यादा रियल एस्टेट निवेश

ईडी को मिले दस्तावेजों के अनुसार कफ सिरप सिंडिकेट ने करीब 700 से अधिक फर्जी फर्मों का जाल खड़ा किया।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
कफ सिरप सिंडिकेट का खुलासा: 700 फर्जी फर्मों का जाल, 50 करोड़ से ज्यादा रियल एस्टेट निवेश

नोएडा में कोडीन कफ सिरप मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को चौंकाने वाले सबूत मिले हैं। सिंडिकेट से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ऐसे दस्तावेज सामने आए हैं, जिनसे एनसीआर के रियल एस्टेट सेक्टर में करोड़ों रुपये के निवेश और बड़े पैमाने पर फर्जी कंपनियां बनाए जाने का खुलासा हुआ है।

700 से अधिक फर्जी कंपनियां, 220 संचालकों के नाम

ईडी को मिले दस्तावेजों के अनुसार कफ सिरप सिंडिकेट ने करीब 700 से अधिक फर्जी फर्मों का जाल खड़ा किया। ये सभी कंपनियां करीब 220 संचालकों के नाम पर रजिस्टर्ड हैं। जांच में सामने आया है कि इनमें से बड़ी संख्या में फर्में केवल कागजों में ही मौजूद थीं और उनके वास्तविक संचालकों का कोई भौतिक अस्तित्व नहीं मिला।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बड़ी संख्या में फर्जी रजिस्ट्रेशन

जांच में पता चला है कि 100 से अधिक फर्जी कंपनियां गौतमबुद्ध नगर के अलग-अलग पतों पर रजिस्टर्ड हैं। इनमें से अधिकांश कंपनियां दो साल पहले नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न पतों पर दर्ज कराई गई थीं। ईडी की टीम को अब तक नोएडा में 50 से अधिक संचालकों का मौके पर कोई सुराग नहीं मिला है।

गाजियाबाद तक फैला फर्जीवाड़े का नेटवर्क

सिंडिकेट ने गाजियाबाद के पतों पर भी बड़ी संख्या में फर्जी फर्म रजिस्टर्ड कराई थीं। ईडी ने इन कंपनियों की भी अलग से जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि अधिकतर फर्मों का इस्तेमाल केवल अवैध लेनदेन और धन शोधन के लिए किया गया।

शुभम जायसवाल का 50 करोड़ से ज्यादा का निवेश

ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि गिरोह के सरगना शुभम जायसवाल ने कफ सिरप के अवैध कारोबार से अर्जित धन को रियल एस्टेट के अलावा होटल, ऑटोमोबाइल और टूरिज्म सेक्टर में भी लगाया। दस्तावेजों के अनुसार अकेले गौतमबुद्ध नगर के रियल एस्टेट सेक्टर में 50 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है।

अरबों की अवैध कमाई की जांच जारी

ईडी का दावा है कि 700 से अधिक फर्जी कंपनियों के जरिए कफ सिरप के अवैध कारोबार से अरबों रुपये की कमाई की गई। फिलहाल एजेंसी पूरे नेटवर्क, निवेश और मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से गहन जांच कर रही है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...