स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां पूरे देश में देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए, वहीं आजमगढ़ जिले के कोयलसा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मरगूबपुर का मामला अलग ही सुर्खियों में आ गया। यहां तिरंगा कार्यक्रम और देशभक्ति गीतों की जगह एक राजनीतिक दल से जुड़ा गाना बजाया गया, जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही जा रही थी।
इस दौरान विद्यालय के मासूम बच्चे उस गीत पर डांस करते नजर आए। वहीं विद्यालय के शिक्षक सुनील यादव बच्चों के इस प्रदर्शन पर तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन करते दिखे। वीडियो में यह भी साफ दिखाई देता है कि विद्यालय परिसर में कई अतिथि भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी इस गाने को बंद कराने या आपत्ति जताने की कोशिश नहीं की। यहां तक कि बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान “अखिलेश यादव जिंदाबाद” के नारे भी लगाए।
वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर बच्चों से इस तरह के राजनीतिक गानों पर नाच करवाना बेहद शर्मनाक और अस्वीकार्य है। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल जांच कराकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक और संबंधित शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही, दोषी शिक्षकों के निलंबन के साथ-साथ उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की गई है।