1. हिन्दी समाचार
  2. लखनऊ
  3. UP Politics: लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर विवादित पोस्टर, NDA को बताया ‘नेशनल ड्रग डिफॉल्टर माफिया’

UP Politics: लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर विवादित पोस्टर, NDA को बताया ‘नेशनल ड्रग डिफॉल्टर माफिया’

कोडीन कफ सिरप मुद्दे पर योगी सरकार पर तीखा हमला, बुलडोजर की प्रतीकात्मक तस्वीर से बढ़ी सियासी हलचल...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP Politics: लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर विवादित पोस्टर, NDA को बताया ‘नेशनल ड्रग डिफॉल्टर माफिया’

उत्तर प्रदेश की राजनीति में कोडीन कफ सिरप को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक बार फिर पोस्टर के जरिए सरकार पर हमला बोला है। समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित दफ्तर के बाहर लगाए गए एक बड़े होर्डिंग ने राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज कर दी है। इस पोस्टर में एनडीए को ‘नेशनल ड्रग डिफॉल्टर माफिया’ बताया गया है, जबकि बुलडोजर को कफ सिरप पीते और खून की उल्टी करते हुए दर्शाया गया है।

पोस्टर में NDA बनाम PDA का प्रतीकात्मक टकराव

सपा कार्यालय के बाहर लगाए गए इस पोस्टर को पार्टी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव द्वारा लगवाया गया बताया जा रहा है। पोस्टर को दो हिस्सों में बांटा गया है।
एक तरफ सपा के PDA फॉर्मूले को दर्शाया गया है, जहां…

  • P – पैरामेडिकल एंड मेडिकल कॉलेज

  • D – डेवलपमेंट

  • A – अलायंस लिखा गया है। इसके साथ अस्पताल और एंबुलेंस की तस्वीरें भी लगाई गई हैं।

दूसरी तरफ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए पर निशाना साधते हुए

  • N – नेशनल ड्रग

  • D – डिफॉल्टर माफिया

  • A – अलायंस लिखा गया है। इस हिस्से में बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की कोठी, दो महंगी गाड़ियों और एक बुलडोजर की तस्वीर है, जिसमें तेल की जगह कोडीन कफ सिरप डाला जा रहा है।

पोस्टर वार से गरमाई यूपी की राजनीति

सपा कार्यालय के बाहर लगाए जाने वाले पोस्टर अक्सर पार्टी की रणनीति और सियासी लाइन का संकेत माने जाते हैं। इस नए पोस्टर के जरिए सपा ने कोडीन कफ सिरप मामले को फिर से केंद्र में ला दिया है। पार्टी लगातार आरोप लगा रही है कि इस मामले में कार्रवाई चयनात्मक है।

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं कि कोडीन से जुड़े आरोपियों के तार समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव सरकार से लगातार सवाल कर रहे हैं कि आरोपियों पर बुलडोजर कार्रवाई कब होगी।

विधानसभा से सड़क तक जारी वार-पलटवार

कोडीन कफ सिरप का मुद्दा यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी जोर-शोर से उठा है। सपा जहां सरकार पर नशे के नेटवर्क को संरक्षण देने का आरोप लगा रही है, वहीं सरकार इसे विपक्ष की राजनीतिक बयानबाजी बता रही है। इस पोस्टर के बाद साफ है कि आने वाले दिनों में लखनऊ से लेकर पूरे प्रदेश में कोडीन कफ सिरप को लेकर सियासी टकराव और तेज होने वाला है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...