1. हिन्दी समाचार
  2. अयोध्या
  3. Ayodhya : राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा,पीएम मोदी करेंगे ध्वजारोहण

Ayodhya : राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा,पीएम मोदी करेंगे ध्वजारोहण

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है और 25 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Ayodhya : राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा,पीएम मोदी करेंगे ध्वजारोहण

अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरी तरह से संपन्न हो गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर के शिखर पर 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्वजारोहण करेंगे। यह कार्यक्रम लगभग तीन से साढ़े तीन घंटे तक चलेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी भारतीय सेना को सौंपी गई है। रोजाना ध्वजारोहण का ट्रायल भी किया जा रहा है।

चंपत राय ने जानकारी दी कि इस भव्य आयोजन में पूर्वी उत्तर प्रदेश से लगभग छह हजार विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें व्यापारी, समाजसेवी, ग्राम प्रधान और विभिन्न जाति-समाज के लोग शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त दो हजार और मेहमानों को भी बुलाया जा रहा है। यह ध्वजारोहण समारोह मंदिर की पूर्णता का प्रतीक होगा।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में आधुनिक सुविधाएं विकसित की गई हैं। यहां 10 हजार से अधिक लॉकर बनाए गए हैं, जहां श्रद्धालु अपने सामान को सुरक्षित रख सकते हैं। प्रवेश और निकास मार्ग पर पौने दो किलोमीटर लंबी कैनोपी लगाई गई है ताकि श्रद्धालु धूप और बरसात से बच सकें।

मंदिर परिसर में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और पावर स्टेशन की भी व्यवस्था की गई है। परिसर को हरियाली से भरपूर बनाया गया है, जिसमें 30 से अधिक रामायण कालीन वृक्ष लगाए गए हैं। साथ ही 10 एकड़ में पंचवटी क्षेत्र का निर्माण किया जा रहा है, जहां बंदरों, पक्षियों और मोरों का प्राकृतिक बसेरा होगा। एक छोटा जलाशय भी परिसर की सुंदरता को बढ़ाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...