1. हिन्दी समाचार
  2. Azamgarh
  3. Azamgarh : CM Yogi का 9 जुलाई को आजमगढ़ दौरा, तैयारी में जुटा प्रशासन

Azamgarh : CM Yogi का 9 जुलाई को आजमगढ़ दौरा, तैयारी में जुटा प्रशासन

Azamgarh : आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 जुलाई को आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर क्षेत्र स्थित सठियांव के केरमा गांव का दौरा करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के साथ-साथ जिले में ट्रैफिक रूटों का डायवर्जन भी किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Azamgarh : CM Yogi का 9 जुलाई को आजमगढ़ दौरा, तैयारी में जुटा प्रशासन

Azamgarh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल 9 जुलाई को आजमगढ़ जिले का प्रस्तावित दौरा है। जहां कार्यक्रम के अनुसार आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर क्षेत्र में सठियांव के केरमा गांव में जहां 12 हजार पौधों का रोपण किया जाना है। वहीं जनसभा को संबोधित करेंगे तथा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर जिले के रूटों का डायवर्सन भी किया जायेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी हाल के 19 दिन पूर्व यानी 20 जून को आजमगढ़ के सलारपुर में आयोजित कार्यक्रम में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण कर जिले को सौगात दी थी। वहीं अब कल 9 जुलाई को सूबे के मुख्यमंत्री का आगमन होना प्रस्तावित है। जिला के प्रशासन अंतिम तैयारी में जुटा हुआ है। जहां जिले के मुबारकपुर क्षेत्र में सठियांव के केरमा गांव में 12 हजार पौधों का रोपण किया जाना है। इस मामले में सीडीओ ने बताया कि जानकारी के अनुसार 11 बजे जनपद में आगमन प्रस्तावित है, कार्यक्रम की रूपरेखा में परिवर्तन भी हो सकता है। हालांकि कार्यक्रम को लेकर 9:30 बजे से लाभार्थी तथा जनसभा के लिए यहां पर तैयारी की जा रही है। जहां करीब 12 हजार से अधिक वृक्षारोपण किया जाएगा। तैयारी अब अंतिम दौर पर हैं जहां माननीय मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हेलीपैड का निर्माण हो चुका है। कार्यक्रम स्थल पर सेफ हाउस, हेलीपैड, मंच, टेंट और पौधरोपण के लिए गड्ढों की खोदाई का काम पूरा कर लिया गया है और खाद गड्ढे में डाले जा रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर लोग उत्साहित हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...