1. हिन्दी समाचार
  2. आगरा
  3. सीएम योगी का आगरा दौरा; मेट्रो रेल परियोजना का किया निरीक्षण, अधिकारियों और टीम को दी बधाई

सीएम योगी का आगरा दौरा; मेट्रो रेल परियोजना का किया निरीक्षण, अधिकारियों और टीम को दी बधाई

सीएम योगी के आगरा दौरे के लिए मंगलवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी और जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने तैयारियों का जायजा लिया।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
सीएम योगी का आगरा दौरा; मेट्रो रेल परियोजना का किया निरीक्षण, अधिकारियों और टीम को दी बधाई

सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार देर शाम ताज नगरी आगरा पहुंचे। जहां उन्होंने पार्टी के पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद सीएम योगी ने आगरा मेट्रो रेल परियोजना का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मंत्री के साथ प्रशासनिक अमला और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सीएम योगी के आगरा आने से पहले प्रशासनिक अधिकारियों ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी थी। जहां सीएम योगी ने मेट्रो रेल पदाधिकारियों से मेट्रो कार्य को लेकर चर्चा भी की।

सीएम योगी के आगरा दौरे के लिए मंगलवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी और जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने तैयारियों का जायजा लिया। ताज पूर्वी गेट स्थित मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया। मेट्रो अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उधर, निगम ने खेरिया एयरपोर्ट से लेकर फतेहाबाद रोड तक सड़क की विशेष सफाई कराई है।

सीएम योगी ने आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा समागत तरीके से अपनी सारी बातों और मानक की गुणवत्ता बनाए रखते हुए पूरा किया जा रहा है। सीएम ने अधिकारियों और टीम की तारीफ करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के सभी अधिकारियों को पूरी टीम को हृदय बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विजन के अनुरूप यूपी में मेट्रे का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।

सीएम योगी ने कहा समय से पहले यानी फरवरी 2024 से पहले इस सेक्टर में आगरा आने वाले लोगों के लिए मेट्रे सेवा प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मैं आगरा के जनप्रतिनिधियों के द्वारा किए गए प्रयास के लिए जो उनकी वर्षों से तमन्ना थी आगरावासियों के मन में जो भाव था कि हमारा मेट्रो सिटी हो उस सुविधा के लिए शुभकामना दी।

सीएम योगी दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर राजकीय वायुयान से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से हेलीकॉप्टर से वे मथुरा गए। वहां एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम छह बजे मथुरा से लौटकर आगरा पहुंचे। आगरा पहुंचकर सीएम योगी ने शाम साढ़े छह बजे तक जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की सर्किट हाउस में समीक्षा की। इसके हाद मंडलायुक्त, पुलिस आयुक्त और डीएम संग बैठक की। फिर मेट्रो कार्यों के निरीक्षण के लिए फतेहाबाद रोड और डिपो पहुंचे।

आगरा से संवाददाता सैय्यद शकील की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...