1. हिन्दी समाचार
  2. मेरठ
  3. मेरठ में सीएम योगी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, विकास, कानून-व्यवस्था और खेल पर दिया बड़ा संदेश

मेरठ में सीएम योगी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, विकास, कानून-व्यवस्था और खेल पर दिया बड़ा संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
मेरठ में सीएम योगी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, विकास, कानून-व्यवस्था और खेल पर दिया बड़ा संदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं, विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था और जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर मीडिया को विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुशासन, सुरक्षा और समग्र विकास के संकल्प के साथ लगातार कार्य कर रही है।

सुशासन और कानून-व्यवस्था पर सरकार का सख्त रुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही यह भी कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से आम जनता तक पहुंचना चाहिए।

पश्चिमी यूपी में विकास परियोजनाओं को मिली नई गति

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश निवेश, रोजगार सृजन और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विकास परियोजनाओं को नई गति दी जा रही है, जिससे क्षेत्रीय संतुलन के साथ आर्थिक मजबूती सुनिश्चित हो सके।

मेरठ में स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए 10 एकड़ अतिरिक्त जमीन देने की घोषणा

मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने खेलों को लेकर सरकार की प्राथमिकताओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गांवों से लेकर शहरों तक खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। सीएम योगी ने घोषणा की कि मेरठ में निर्माणाधीन खेल विश्वविद्यालय के लिए अतिरिक्त 10 एकड़ जमीन दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर प्रदेश की पहली खेल यूनिवर्सिटी मेरठ में बन रही है। मेरठ को क्रांतिधरा बताते हुए उन्होंने कहा कि ओडीओपी योजना के तहत स्पोर्ट्स आइटम को जिले का उत्पाद बनाया गया है, इसी कारण सरधना में गंगनहर के किनारे इस खेल विश्वविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है।

मई 2026 तक पूरा होगा खेल विश्वविद्यालय का निर्माण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि खेल विश्वविद्यालय के पहले चरण का कार्य मार्च 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा, जिसके लिए यूपी सरकार द्वारा 250 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। दूसरे चरण के लिए 200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं भी स्वीकृत की गई हैं। उन्होंने कहा कि मई 2026 तक दोनों चरणों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

सीएम ने यह भी जानकारी दी कि अगस्त 2025 से खेल विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम शुरू हो चुके हैं, जो फिलहाल सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय से संचालित किए जा रहे हैं। नए सत्र में विश्वविद्यालय अपने स्वयं के कैंपस में प्रवेश कर जाएगा।

हर यूनिवर्सिटी में एक स्पोर्ट्स कॉलेज बनाने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल विश्वविद्यालय में 12 नियमित खेलों और 6 पारंपरिक खेलों के पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। यहां पीजी, डिप्लोमा, डिग्री और रिसर्च स्तर की शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य इस विश्वविद्यालय को विश्वस्तरीय बनाना है, ताकि भारतीय खेल प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर पहचान मिल सके।

सीएम योगी ने कहा कि खेल विश्वविद्यालय को केंद्र बनाकर प्रदेश की हर यूनिवर्सिटी में एक स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित करने की दिशा में भी काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए अनुभवी फैकल्टी और पूर्व खिलाड़ियों को कोच के रूप में जोड़ा जाएगा, ताकि एक नई खेल संस्कृति विकसित हो सके।

निरीक्षण के दौरान दिखा सियासी संदेश

खेल विश्वविद्यालय के निरीक्षण के दौरान एक दिलचस्प दृश्य भी सामने आया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब विश्वविद्यालय का मॉडल देख रहे थे, उस समय उनके साथ सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम और हस्तिनापुर से विधायक एवं राज्यमंत्री दिनेश खटीक मौजूद थे। इसी दौरान सीएम योगी ने इशारे से कहा-“मंत्री जी को आगे आने दो,” और दिनेश खटीक को अपने पास खड़ा कर लिया, जबकि संगीत सोम को पीछे हटने का संकेत दिया।

इस तरह मेरठ दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न केवल विकास और कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार की मंशा स्पष्ट की, बल्कि खेलों को लेकर प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का रोडमैप भी पेश किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...