मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का विश्व का सबसे भव्य मंदिर पूर्ण कर दिया गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब इस विषय पर कोई सवाल भी नहीं उठा सकता और न ही कोई उंगली उठा सकता है। यह केवल आस्था का केंद्र ही नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान का वैश्विक प्रतीक बन चुका है।
सीएम योगी ने प्रदेश में 2017 से पहले की सरकारों पर तीखा निशाना साधते हुए कहा- “17 से पहले जो लोग थे, वे अंधेरे में रहने के अभ्यस्त थे, क्योंकि डकैती तो अंधेरे में ही पड़ती थी।” उन्होंने कहा कि आज का उत्तर प्रदेश पारदर्शिता, सुरक्षा और विकास के रास्ते पर चल रहा है, जहाँ कानून-व्यवस्था अभूतपूर्व रूप से मजबूत हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या ही नहीं, बल्कि काशी, मथुरा सहित सभी बड़े तीर्थ स्थलों को वैश्विक स्तर पर पुनः स्थापित किया जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि ये धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरें पूरे विश्व का आकर्षण केंद्र बनें।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का यूपी अंधकार से निकलकर विकास, सुरक्षा और विरासत के उजाले में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में पर्यटन, धार्मिक आस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास एक साथ नई ऊँचाइयाँ छु रहे हैं।