ग्रेटर नोएडा स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 नवंबर को यहां पहुंचकर हवाई अड्डे की प्रगति और निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, एयरपोर्ट के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसी के साथ उद्घाटन की तारीख का औपचारिक ऐलान भी जल्द किए जाने की संभावना है। एयरोड्रोम लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया को भी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।
एयरपोर्ट की तैयारी की जांच के लिए DGCA टीम पहले ही मिनी फ्लाइट के जरिए उपकरणों की परीक्षण प्रक्रिया पूरी कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी ने इससे पहले 25 अक्टूबर को भी परियोजना स्थल का दौरा किया था, जहां उन्होंने कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए थे।