1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: बढ़ती ठंड और शीतलहर को लेकर सीएम योगी सख्त

UP News: बढ़ती ठंड और शीतलहर को लेकर सीएम योगी सख्त

12वीं तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद, प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP News: बढ़ती ठंड और शीतलहर को लेकर सीएम योगी सख्त

प्रदेश में बढ़ती ठंड और भीषण शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और शीतलहर के प्रभाव को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम तत्काल उठाए जाएं।

मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए हैं कि शीतलहर को ध्यान में रखते हुए कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखा जाए। यह आदेश ICSE, CBSE और यूपी बोर्ड के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा, ताकि बच्चों को ठंड के प्रकोप से सुरक्षित रखा जा सके।

सीएम ने सभी जिलाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहें और शीतलहर से प्रभावित लोगों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखें। साथ ही सभी जनपदों में कंबल वितरण और अलाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति खुले में सोने को मजबूर न हो। इसके लिए सभी रैन बसेरों में ठहरने, गर्माहट, भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध कराई जाएं। रैन बसेरों की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...