1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow: 2017 से पहले डीजीपी आवास के सामने माफिया बनवाते थे कोठियां, अब माफियामुक्त प्रदेश में गरीबों को मिल रहा घर- CM YOGI

Lucknow: 2017 से पहले डीजीपी आवास के सामने माफिया बनवाते थे कोठियां, अब माफियामुक्त प्रदेश में गरीबों को मिल रहा घर- CM YOGI

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा बनाए गए कमजोर वर्ग के लोगों के लिए फ्लैट्स की चाबियां लाभार्थियों को सौंपीं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lucknow: 2017 से पहले डीजीपी आवास के सामने माफिया बनवाते थे कोठियां, अब माफियामुक्त प्रदेश में गरीबों को मिल रहा घर- CM YOGI

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा बनाए गए कमजोर वर्ग के लोगों के लिए फ्लैट्स की चाबियां लाभार्थियों को सौंपीं।

यह आयोजन डालीबाग स्थित जियामऊ के एकता वन परिसर में किया गया, जहां सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना का लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर गरीब को सुरक्षित और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है।

2017 से पहले माफिया करते थे कब्जा, अब उनकी जमीन पर गरीबों के घर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा – 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में माफिया गरीबों की जमीन पर कब्जा कर लेते थे। डीजीपी आवास के सामने तक उन्होंने अपनी कोठियां बना ली थीं और कोई कुछ नहीं कर पाता था। लेकिन अब वक्त बदल गया है। आज उन्हीं माफियाओं की कब्जाई गई जमीन पर गरीबों के लिए घर बनाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लगातार ऐसे कदम उठा रही है जिससे माफियाओं की अवैध संपत्तियों का उपयोग गरीबों और कमजोर वर्ग के हित में किया जा सके।

अब प्रदेश माफियामुक्त और विकासशील”

सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश पूरी तरह माफियामुक्त हो चुका है। उन्होंने कहा — “जब प्रदेश में माफियाओं का आतंक था, तब विकास रुक गया था। अब जब माफिया जेल में हैं या प्रदेश छोड़ चुके हैं, तो युवाओं की क्षमता को नई दिशा मिली है और प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि माफियाओं के खात्मे से निवेश, उद्योग, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है — “हर गरीब को घर और हर नागरिक को सुरक्षा।”

गरीबों के लिए नया मॉडल बना यूपी

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब गरीब कल्याण और माफिया उन्मूलन का मॉडल बन चुका है। उन्होंने एलडीए की इस पहल को गरीब वर्ग के लिए आशा की किरण बताया और कहा कि आगे भी इस तरह की योजनाओं को और गति दी जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...