1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow: CM योगी ने ‘मिशन कर्मयोगी’ के तहत प्रगति और आगामी कार्ययोजना की समीक्षा की

Lucknow: CM योगी ने ‘मिशन कर्मयोगी’ के तहत प्रगति और आगामी कार्ययोजना की समीक्षा की

सुशासन और सक्षम मानव संसाधन निर्माण की दिशा में उत्तर प्रदेश अग्रणी...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lucknow: CM योगी ने ‘मिशन कर्मयोगी’ के तहत प्रगति और आगामी कार्ययोजना की समीक्षा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में ‘मिशन कर्मयोगी’ के अंतर्गत राज्य में अब तक हुई प्रगति और आगामी कार्ययोजना की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन, प्रशिक्षण ढांचे, डिजिटल प्लेटफॉर्म की स्थिति और विभिन्न विभागों में क्षमता संवर्धन से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा हुई। इस अवसर पर कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन की चेयरपर्सन एस. राधा चौहान ने मुख्यमंत्री के समक्ष उत्तर प्रदेश में मिशन कर्मयोगी की वर्तमान स्थिति और आगे की रणनीति प्रस्तुत की।

प्रधानमंत्री की परिवर्तनकारी पहल : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि मिशन कर्मयोगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तनकारी पहल है, जिसका उद्देश्य वैश्विक दृष्टिकोण के साथ भारतीय संस्कृति के मूल्यों को आत्मसात करते हुए ऐसे सक्षम मानव संसाधन तैयार करना है, जो प्रदेश और देश के विकास की प्रेरक शक्ति बनें। उन्होंने कहा कि यह पहल शासन व्यवस्था को भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप अधिक संवेदनशील, उत्तरदायी और परिणामोन्मुख बनाने में निर्णायक भूमिका निभा रही है।

देशभर में क्षमता संवर्धन का बड़ा लक्ष्य

बैठक में बताया गया कि मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत केंद्र में 30 लाख से अधिक सिविल सेवकों, राज्यों में लगभग 2.2 करोड़ कार्मिकों तथा शहरी स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के करीब 50 लाख कर्मियों को क्षमता संवर्धन से जोड़ने का लक्ष्य है। इसके लिए आईगॉट कर्मयोगी (इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग) डिजिटल प्लेटफॉर्म स्थापित किया गया है, जो आज विश्व का सबसे बड़ा सरकार-प्रेरित क्षमता निर्माण मंच बन चुका है।

आईगॉट प्लेटफॉर्म की उपलब्धियां

आईगॉट प्लेटफॉर्म पर अब तक 1.45 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता पंजीकृत हो चुके हैं। यहां 4,179 प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जिनमें 840 से अधिक पाठ्यक्रम हिंदी में और 15 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में 540 से अधिक पाठ्यक्रम शामिल हैं। अब तक 6.7 करोड़ से अधिक पाठ्यक्रम पूरे किए जा चुके हैं, जबकि पाठ्यक्रम पूर्णता दर 70 प्रतिशत से अधिक रही है। आईगॉट ऐप को 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

आईगॉट कर्मयोगी में उत्तर प्रदेश अग्रणी

मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि आईगॉट कर्मयोगी के प्रभावी क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। प्रदेश से 18.8 लाख से अधिक कार्मिक प्लेटफॉर्म पर ऑनबोर्ड हो चुके हैं, जो वर्ष 2025 में देशभर में हुई कुल ऑनबोर्डिंग का 93 प्रतिशत है। वहीं, 10 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं ने कम से कम एक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा किया है। अब तक प्रदेश से 72 लाख से अधिक पाठ्यक्रम पूर्ण किए जा चुके हैं, जो वर्ष 2025 में देशभर की कुल पाठ्यक्रम पूर्णताओं का 99 प्रतिशत है।

सात दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग अनिवार्य

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी विभाग और सरकारी संस्थाएं अपनी आवश्यकता के अनुसार पाठ्यक्रम तैयार कर आईगॉट पोर्टल पर अपलोड करें। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सात दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम को अनिवार्य बनाया जाए और इसे उनके प्रमोशन एवं एसीआर से जोड़ा जाए। साथ ही, सभी प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में एआई और साइबर सिक्योरिटी को अनिवार्य रूप से शामिल करने के निर्देश दिए गए।

अमृत ज्ञान कोश में साझा हों प्रदेश की केस स्टडीज

मुख्यमंत्री ने कहा कि आईगॉट के केस स्टडी प्लेटफॉर्म ‘अमृत ज्ञान कोश’ पर विश्वस्तरीय केस स्टडीज उपलब्ध हैं। उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में भी कई उत्कृष्ट केस स्टडीज हैं, जिन्हें इस प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्ञान, कौशल और सकारात्मक दृष्टिकोण के समन्वय से ही जनसेवा की गुणवत्ता में वास्तविक सुधार संभव है।

फील्ड कर्मियों के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण पर जोर

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता, नियमित मूल्यांकन और व्यावहारिक उपयोगिता पर विशेष ध्यान दिया जाए। एएनएम, आशा कार्यकर्ता, पुलिस कॉन्स्टेबल, पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों से जुड़े फील्ड कर्मियों के लिए कार्य-आधारित और जरूरतों के अनुरूप प्रशिक्षण को प्राथमिकता दी जाए, ताकि जमीनी स्तर पर सेवाओं की प्रभावशीलता और संवेदनशीलता और अधिक सुदृढ़ हो सके।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...