1. हिन्दी समाचार
  2. लखनऊ
  3. Lucknow : सीएम योगी ने निर्वाचन आयोग के कार्यालय का किया भूमिपूजन

Lucknow : सीएम योगी ने निर्वाचन आयोग के कार्यालय का किया भूमिपूजन

Lucknow : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राज्य निर्वाचन आयोग के छह मंजिला भवन का भूमि पूजन किया।यह भवन पारदर्शी और सुव्यवस्थित निर्वाचन व्यवस्था को मजबूती देगा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाएगा।उत्तर प्रदेश में विशाल चुनावी प्रक्रिया में 12 करोड़ से अधिक मतदाता शामिल हैं, और यह भवन आयोग की कार्यक्षमता बढ़ाएगा।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Lucknow : सीएम योगी ने निर्वाचन आयोग के कार्यालय का किया भूमिपूजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ की अवध विहार योजना में राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और उत्तर प्रदेश का राज्य निर्वाचन आयोग सबसे अधिक जनप्रतिनिधियों के चुनाव का संचालन करता है। उत्तर प्रदेश में 12 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, लेकिन अब तक आयोग के पास अपना भवन नहीं था।

उत्तर प्रदेश में 57,600 ग्राम पंचायतें, 826 क्षेत्र पंचायतें और 75 जिला पंचायतें हैं। साथ ही 17 नगर निगम, 199 नगर पालिकाएं और 544 नगर पंचायतें हैं, जिनके साथ 14,000 से अधिक पार्षदों के चुनाव की जिम्मेदारी राज्य निर्वाचन आयोग ही निभाता है। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की यह व्यापक चुनावी प्रक्रिया भारत के लोकतंत्र की मजबूती में अहम भूमिका निभाती है।

सीएम ने बताया कि डेढ़ वर्ष में इस छह मंजिला भवन का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। यह भवन पारदर्शी और सुव्यवस्थित निर्वाचन व्यवस्था को नई मजबूती देगा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सशक्त बनाएगा। लगभग 50 करोड़ की लागत से बनने वाला भवन 2618.59 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैला होगा, जिसमें स्टिल्ट फ्लोर सहित कुल छह मंजिलें होंगी। सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से छत पर 25,000 लीटर क्षमता का आरसीसी टैंक और भूमिगत स्तर पर 1 लाख लीटर क्षमता का अंडरग्राउंड टैंक भी स्थापित किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि जनता हमारे लिए केवल जतना नहीं बल्कि जनार्दन है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग अब त्रिस्तरीय पंचायत और स्थानीय निकाय चुनावों की विशाल प्रक्रिया को और बेहतर तरीके से संपन्न कर सकेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...